
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 27, 2025, 03:17 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन को लेकर सुर्खियों का बजार गर्म है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Flip 6 का अपग्रेड वर्जन होगा। यह फोन clamshell डिजाइन के साथ आने वाला फोल्डेबल फोन होगा, जिसे Galaxy Z Fold 7 के साथ इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फ्लिप फोन के कैमरा फीचर्स से जुड़ी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग फ्लिप फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
GalaxyClub की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Flip 6 जैसा ही कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ्लिप 6 फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
रिपोर्ट की मानें, तो इश फोन का कोडनेम B7 है। इसके अलावा, एक B7R कोडनेम का भी फोन दस्तक देने वाला है, जो कि फ्लिप 7 का किफायती मॉडल हो सकता है। इस फोन को कंपनी Samsung Galaxy Z Flip FE के नाम से पेश कर सकती है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
लीक के जरिए फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में 6.85 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ फोन के बैक पर 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
वहीं, दूसरी ओर फ्लिप 6 फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आया था, जिसके बैक पर 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos 2500 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। Samsung Galaxy Z Flip 7 और Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि ये फोन्स भी साल के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं।