
Harshit Harsh Published:Jul 26, 2023, 14:05 PM IST
Samsung Galaxy Unpacked Event: दक्षिण कोरियाई कंपनी इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट आयोजित किया है। इस इवेंट में कंपनी अपने फोल्डेबस स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 के अलावा Galaxy Tab S9 Series और Galaxy Watch 6 को भी पेश किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के ये डिवाइसेज पिछली जेनरेशन के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आते हैं। सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही इन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।
इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टवॉच Galaxy Watch6 और Watch6 Classic पेश की हैं। इन्हें कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip5 को कई कलर ऑप्शन Mint, Graphite, Cream और Lavender में लाया गया है। इसे पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 80,000 रुपये है। यह चुनिंदा मार्केट में 11 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा।
Galaxy Z Fold5 तीन स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत $1,799 यानी करीब 1.47 लाख रुपये है। फोन की भारतीय कीमत अभी जारी नहीं हुई है। इस फोन को Icy Blue, Phantom Black, Cream, Gray और Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग ने इस साल अपने फ्लिप फोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। यह पहले के मुकाबले बड़ी कवर स्क्रीन के साथ आता है।
सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल के मुकाबले कई हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ आता है।
फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है। फोन IPX8 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। यह डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 25W अडेप्टर मिलता है। यह फोन 45W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ फास्ट वायरलेस 2.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।
सैमसंग ने अपने इस साल लॉन्च हुए फ्लिप स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन को बड़ा किया है। इसमें अब पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से नोटिफिकेशन्स एक्सेस किए जा सकते हैं। साथ ही, कई ऐप्स भी ओपन किए जा सकेंगे।
सैमसंग के ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएंगे. इनमें 12GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
Galaxy Fold5 में मिलेगा 7.6-inch QXGA+* Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले। फोन का फोल्डेबल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं, Galaxy Z Flip5 में 6.7 इंच की फोल्डेबल मेन स्क्रीन मिलेगी।
सैमसंग का इवेंट शुरू हो गया है। कंपनी जल्द ही सैमसंग के नए डिवाइसेज की घोषणा करेगी।
It’s time to join in. #SamsungUnpacked is now LIVE. https://t.co/CgGxeQpUTN
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 26, 2023
सैमसंग के साल के दूसरे मेगा इवेंट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाले इस इवेंट का मुख्य फोकस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर रहेगा।
Our most awaited moment is near, and we’re all set to reveal what we've got ready on the flip side. But what are *you* most ready to see at #SamsungUnpacked? 😚 #JoinTheFlipSide
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 26, 2023
हाल में आई में आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Z Fold5 का लुक और डिजाइन पिछले साल आए Galaxy Z Fold4 की तरह ही होगा। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर्स में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। Galaxy Z Fold5 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोल्डेबल फोन भी S-Pen के सपोर्ट के साथ आएगा।
सैमसंग के इस मेगा इवेंट का मुख्य आकर्षण दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 रहेंगे। ये दोनों डिवाइसेज पिछले साल आए Galaxy Z Fold4 और Galaxy Z Flip4 के अपग्रेडेड मॉडल होंगे। एक भारतीय टिप्स्टर ने लॉन्च से कुछ घंटे पहले इनकी कीमत लीक की है। यहां क्लिक करके जानें डिटेल।
Select Language