
Samsung जल्द ही अपनी न्यू टैब सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज का नाम Samsung Tab S9 होगा, जिसमें तीन मॉडल्स को पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। बताते चलें कि Samsung Tab S8 सीरीज में भी कंपनी तीन मॉडल्स को पेश कर चुकी है, जिनके नाम s Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra हैं। इन्हीं फॉर्म में Tab S9 Series सीरीज को भी पेश किया जा सकता है।
हाल ही में Samsung Tab S9 Series में IP रेटिंग नजर आ चुकी है, जो वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस की जानकारी देती है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही गैलेक्सीक्लब ने टैब की इस लेटेस्ट सीरीज की जानकारी शेयर की है, जिसमें अल्ट्रा को भी शामिल किया है।
सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट Android 13 बेस्ड One UI 5.1 स्किन पर काम करता है। इसके साथ ही इस सीरीज के एक हैंडसेट में क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सैमसंग अपनी इस सीरीज को इस साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है।
बीते साल फरवरी 2022 में लॉन्च किए गए Galaxy Tab S8 लाइन के बेस मॉडल में 11 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया था। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स भी शामिल है, जो 1600 x 2560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है।
इस टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Tab S8 Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है और इसे एंड्रॉयड 13 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।
इसमें बैक पैनल पर 13MP का कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 के साथ आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 6MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी बैकअप के लिए 8000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 45W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language