comscore

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) में मिलेगा 10.4 इंच का डिस्प्ले, फीचर्स कंफर्म

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टैब जल्द ही लॉन्च होगा। यहां जानें टैब से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2024, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) जल्द होगा लॉन्च
  • टैब के फीचर्स हुए ऑफिशियल साइट पर लिस्ट
  • टैब में मिलेगा 10.4 इंच का डिस्प्ले
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) के सभी स्पेसिफिकेशन ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो गए हैं। फिलहाल कंपनी ने टैब की कीमत रिवील नहीं की है। बता दें, यह टैबलेट 2022 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Tab S6 Lite का अपग्रेड वर्जन होगा। इस टैब का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है, लेकिन फीचर्स में अंतर होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में Exynos 1280 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पहले वाला मॉडल octa-core Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आया था। इसके अलावा, टैब में 10.4 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह Android 14 बेस्ड One UI 6 पर काम करेगा। news और पढें: Best Tablets under 20,000: 20 हजार से कम के टैब, ऐसे मिलेगी 3000 रुपये की छूट

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) सैमसंग की Romania और Ireland वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। जैसे कि हमने बताया इन साइट्स के जरिए टैब के फीचर्स की डिटेल्स रिवील हो गई है। Romania वेबसाइट पर टैब Wi-Fi और LTE वेरिएंट के साथ लिस्ट है, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल शामिल होगा। साइट पर टैब के तीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिले हैं, जो कि पिंक, ग्रे और मिंट हैं। फिलहाल, कंपनी ने टैब की लॉन्च डेट या फिर कीमत से जु़ड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। news और पढें: Amazon Great Freedom Festival Sale: आधे दाम में खरीदें Samsung के महंगे टैब, मिस न करें ये डील्स

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) specifications

-10.4 इंच का WUXGA+ LCD डिस्प्ले news और पढें: Tablets under 25000 on Amazon: नया टैबलेट खरीदने का सुनहरा मौका, सेल में दाम हुए कम

-Exynos 1280 चिप

-4GB RAM और 64GB स्टोरेज

-8MP का बैक कैमरा

-5MP फ्रंट कैमरा

-7,040mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) में 10.4 इंच का WUXGA+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल होगा। इसके अलावा, टैब Exynos 1280 चिप से लैस हो सकता है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिल सकती है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का बैक कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा मिल सकता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की होगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर टैब 14 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें S-Pen सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 व चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलने की उम्मीद है।