Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2025, 01:04 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab A11+ Launched in India: स्मार्टफोन जाइंट सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह A-सीरीज का नया टैबलेट है। इस टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। पावर के लिए डिवाइस में फास्ट चार्जिंग से लैस 7,040mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसके अलावा, टैब में सिम कार्ड कनेक्टिविटी और DeX मोड दिया गया है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11प्लस में 11 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) वाले स्पीकर दिए गए हैं। बेहतर फंक्शनिंग के लिए टैब में Mediatek MT8775 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट Android 16 बेस्ड One UI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अगले 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
सैमसंग के टैबलेट में 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटो-फोकस के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में DeX मोड भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए टैब को पीसी से कनेक्ट करके मॉनिटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने इस टैबलेट में वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस टैब को डस्ट और स्पैश के लिए IP52 की रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस में 7,040mAh की बैटरी मिलती है। इसको 25 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 482 ग्राम है।
गैलेक्सी टैब ए11प्लस चार अलग-अलग कनेक्टिविटी व स्टोरेज में उपलब्ध है। इस टैब के 6GB+128GB स्टोरेज और वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसका Wi-Fi + cellular (5G) मॉडल 26,999 रुपये में मिल रहा है।
अब 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो इस मॉडल का वाई-फाई वेरिएंट 28,999 रुपये में मिल रहा है। इसके Wi-Fi + cellular मॉडल का प्राइस 32,999 रुपये तय किया गया है। ये सभी वेरिएंट ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल हैं। इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।