Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 01, 2025, 01:27 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab A11+ टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज टैब है, जिसे कंपनी ने Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स जैसे Conversational assistance, Instant search और AI-powered math solver जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। टैब में Octa Core MediaTek MT8775 प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी ने इस टैब में 8GB तक की RAM व 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इसमें 8MP का कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में हुआ लॉन्च, 7040mAh बैटरी के साथ मिलेगी बड़ा डिस्प्ले
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab A11+ के Wi-Fi 6GB/128GB मॉडल को 22,999 रुपये में पेश किया है, जिसे 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 5G 6GB/128GB के मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है, जिसे 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे। Wi-Fi 8GB/256GB की कीमत 28,999 रुपये है, जो कि 25,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 5G 8GB/256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, जिसे आप 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Tab A11 में 11 इंच का WUXGA 90Hz TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। साथ ही टैब Octa Core MediaTek MT8775 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 6GB RAM व 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है। वहीं, स्टोरेज में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह टैब Android 16 बेस्ड OneUI 8 के साथ आता है। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11 भारत में 8.7 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च, कीमत 12999 रुपये से शुरू
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ऑडियो के लिए यह टैब डुअल स्पीकर के साथ आता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।