comscore

iPhone 17 Pro के रंग में रंगा दिखा Samsung Galaxy S26+! रेंडर्स हुए लीक

Samsung Galaxy S26 Plus के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन iPhone 17 Pro के रंग में रंगा दिख रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S26+ स्मार्टफोन के CAD बेस्ड रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। लीक्स की मानें, तो यह फोन मार्केट में Samsung Galaxy S26 Edge को रिप्लेस करने वाला है। इन लीक रेंडर्स में फोन iPhone 17 Pro के Hero Cosmic Orange कलर जैसे रंग में रंगा दिख रहा है। माना जा रहा है कि अब सैमसंग कंपनी अपने नए फोन को इस अनोखे रंग में लेकर आ सकती है। इसके अलावा, फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy A17 Review: कम प्राइज में बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले, मगर परफॉर्मेंस में कितना है दम?

Samsung Galaxy S26+ Leak

@OnLeaks ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर कथित Samsung Galaxy S26+ फोन के CAD रेंडर्स लीक किए हैं। इस पोस्ट में कंपनी ने रिवील किया है कि इस साल कंपनी Samsung Galaxy S26 Edge फोन को Samsung Galaxy S26+ से रिप्लेस कर सकती है। पोस्टर में इस फोन की 360 डिग्री वीडियो शेयर की गई है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन फिर हुई लीक, इस बार फैन्स हुए खुश

इन रेंडर्स में सबसे पहले नजर फोन के रंग पर जाती है। यह फोन iPhone 17 Pro के Cosmic Orange कलर से प्रेरित कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। ऐसे में अब एंड्रॉइड यूजर्स अब आईफोन जैसे कलर ऑप्शन वाले फोन को खरीद सकेंगे। news और पढें: Best Smartphones Under Rs 15,000: जंबो बैटरी और शानदार कैमरा वाले बजट फोन, कीमत 15 हजार से कम

डिजाइन की बात करें, तो नए सैमसंग गैलेक्सी एस26 प्लस फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Series के डिजाइन से अलग है। फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। वहीं, पिछले मॉडल्स में कंपनी ने तीन कैमरा सेंसर्स के लिए तीन अलग कैमरा रिंग्स दी थी। वहीं, Samsung S25 edge की बात करें, तो इसमें कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया था।

Samsung Galaxy S25+ मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 2600 प्रोसेसर से लैस है।