Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 05:04 PM (IST)
Samsung Galaxy S26+ स्मार्टफोन के CAD बेस्ड रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। लीक्स की मानें, तो यह फोन मार्केट में Samsung Galaxy S26 Edge को रिप्लेस करने वाला है। इन लीक रेंडर्स में फोन iPhone 17 Pro के Hero Cosmic Orange कलर जैसे रंग में रंगा दिख रहा है। माना जा रहा है कि अब सैमसंग कंपनी अपने नए फोन को इस अनोखे रंग में लेकर आ सकती है। इसके अलावा, फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, जारी हुआ One UI 8.5 का पब्लिक बीटा अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड
@OnLeaks ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर कथित Samsung Galaxy S26+ फोन के CAD रेंडर्स लीक किए हैं। इस पोस्ट में कंपनी ने रिवील किया है कि इस साल कंपनी Samsung Galaxy S26 Edge फोन को Samsung Galaxy S26+ से रिप्लेस कर सकती है। पोस्टर में इस फोन की 360 डिग्री वीडियो शेयर की गई है। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
इन रेंडर्स में सबसे पहले नजर फोन के रंग पर जाती है। यह फोन iPhone 17 Pro के Cosmic Orange कलर से प्रेरित कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। ऐसे में अब एंड्रॉइड यूजर्स अब आईफोन जैसे कलर ऑप्शन वाले फोन को खरीद सकेंगे। और पढें: Year Ender 2025: iPad Pro (2025) से लेकर Samsung Galaxy Tab S11 Ultra तक, साल 2025 में लॉन्च हुए ये धाकड़ टैबलेट्स
डिजाइन की बात करें, तो नए सैमसंग गैलेक्सी एस26 प्लस फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Series के डिजाइन से अलग है। फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। वहीं, पिछले मॉडल्स में कंपनी ने तीन कैमरा सेंसर्स के लिए तीन अलग कैमरा रिंग्स दी थी। वहीं, Samsung S25 edge की बात करें, तो इसमें कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया था।
Samsung Galaxy S25+ मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 2600 प्रोसेसर से लैस है।