18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 सीरीज के कैमरा फीचर्स हुए लीक, इस मॉडल में मिल सकता है 200MP सेंसर!

Samsung Galaxy S25 सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के कैमरा फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 02, 2024, 01:11 PM IST

Samsung Galaxy S25 सीरीज इन दिनों खबरों में बनी हुई है। हाल ही में इस सीरीज के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसके जरिए फोन का डिजाइन देखने को मिला था। वहीं, अब लीक के जरिए सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स सामने आई हैं। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा। यह सेंसर 1/1.56-inch बड़ा होगा। वहीं, अल्ट्रा फोन 200Mp प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कैमरा डिटेल्स सामने आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में भी तीन मॉडल्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करेगी। वहीं, अब तीनों फोन में आने वाले कैमरा फीचर्स की डिटेल्स लीक हो गई है।

Samsung Galaxy S25: Camera details

लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8, 1/1.56-inch, 24mm जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा, सेटअप में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर f/2.2, 1/2.55-inch, 120° field of view फीचर्स के साथ दस्तक देगा। वहीं, 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा, जिसमें f/2.4, 1/3.94-inch, 3x optical zoom फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

Samsung Galaxy S25 Plus

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस की बात करें, तो इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, सेटअप में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही 10MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S25 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होगा। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा 5x जूम के साथ आ सकता है। इसमें 10MP का टेलीफोटो सेंसर 3x जूम के साथ मिल सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language