
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 27, 2023, 08:30 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 सीरीज पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। यह सीरीज हाल ही में चीनी 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुई थी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज की लॉन्च तारीख सामने आई है। Samsung कंपनी का अगला Galaxy Unpacked event अगले साल 2024 में होगा। वहीं, टिप्सटर ने लॉन्च तारीख भी लीक कर दी है। माना जा रहा है कि कंपनी अपकमिंग सीरीज में भी Samsung Galaxy S23 Series की तरह तीन मॉडल्स पेश कर सकती है। इसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
चीनी टिप्सटर Ice Universe ने Samsung Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज 18 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी। बता दें, इस साल कंपनी ने Samsung Galaxy S23 सीरीज को फरवरी महीने में लॉन्च किया था। हालांकि, यदि लीक सच साबित होती है तो कंपनी अगले साल अपने Galaxy Unpacked event को एक महीने पहले आयोजित करेगी। अपनी नई सीरीज के साथ कंपनी मौजूदा Vivo, Xiaomi, OnePlus ब्रांड्स को टक्कर देगी। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक्स की मानें, तो कंपनी की अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज बेहतर डिस्प्ले, कैमरा व बैटरी फीचर्स के साथ दस्तक देगी। एक अन्य लीक में जानकारी दी गई है कि सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन का डिजाइन iPhone जैसा हो सकता है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
पुरानी लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, यह तीनों ही फोन दो प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इसमें Exynos 2400 या फिर Snapdragon 8 Gen 3 शामिल हो सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तरह 200MP कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, इसकी जूम क्षमता पिछले मॉडल से बेहतर होगी। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 10MP का पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 और प्लस मॉडल 4,900 या फिर 5,000mAh बैटरी क्षमता के साथ आ सकता है। वहीं, अल्ट्रा वेरिएंट में 5,100mAh बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, प्लस और अल्ट्रा वेरिएंट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।