comscore

Samsung Galaxy S23 सीरीज प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू: ग्राहकों को मिलेंगे Rs 5000 तक के फायदे, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S23 सीरीज Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 1 फरवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी ने Pre-Reservations की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 11, 2023, 08:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 1 फरवरी को लॉन्च होगी Samsung Galaxy S23 सीरीज
  • सीरीज का प्रीमियम डिवाइस 200MP कैमरे से होगा लैस
  • सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को आज से कर सकते हैं प्री-रिजर्व
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 सीरीज की फाइनली लॉन्च डेट से पर्दा उठा गया है। यह सीरीज Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 1 फरवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी ने Pre-Reservations का ऐलान भी कर दिया है। भारत में गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन की प्रक्रिया आज 11 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है, जो कि 1 फरवरी तक जारी रहेगी। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज के लिए कंपनी ने Pre-Reservations का ऐलान कर दिया है। हालांकि, यह फ्री नहीं है। इसके लिए ग्राहकों को पहले 1,999 रुपये देने होंगे। जो ग्राहक 1,999 रुपये देकर Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को पहले से रिजर्व कर लेंगे, उन्हें कंपनी एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करेगी। यह ऑफर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और स्टोर्स पर उपलब्ध है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

 


सैमसंग ने कंफर्म किया है कि प्री-रिजर्वेशन कराने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये कीमत के बेनेफिट्स मिलेंगे। फिलहाल, कंपनी ने उन बेनेफिट्स की जानकारी रिवील नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इन बेनेफिट्स का भी खुलासा कर देगी।

इसके अलावा, ग्राहकों को एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, 2,000 रुपये की कीमत वाला वेलकम वाउचर और Samsung Shop ऐप पर 2 प्रतिशत loyalty points मिलेंगे। हालांकि, इस वाउचर पर भी कंपनी ने कंडिशन अप्लाई की है, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

आपको बता दें, हाल ही में एक लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च ऑफर्स की जानकारी सामने आई थी। उस लीक की मानें, तो गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहकों को कंपनी Samsung Galaxy Buds 2 Pro फ्री ऑफर करेगी। बता दें, Samsung Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 14,499 रुपये है।

Samsung Galaxy S23 सीरीज

फिलहाल, कंपनी ने इस फ्लैगशिप सीरीज से जुड़े किसी प्रकार के फीचर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर पोस्टर के जरिए साफ होता है कि अपकमिंग फोन का मेन फोकम कैमरा पर होने वाला है। लीक्स की मानें, तो इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस 200MP कैमरा से लैस होगा। साथ ही सीरीज के फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होंगे।

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023

तीन साल में यह पहली बार इस साल Samsung Galaxy Unpacked इवेंट ऑफलाइन होगा। इवेंट का आयोजन 1 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को USA में रात 10 बजे किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल, Samsung.com और Samsung Newsroom लाइव देखा जा सकेगा।