comscore
19 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Samsung Galaxy Ring नाम से दस्तक देगी सैमसंग की स्मार्ट रिंग! लॉन्च टाइमलाइन लीक

Samsung की स्मार्ट रिंग को Galaxy Ring नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में रिंग के नाम के साथ इसकी लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है।

Edited By: Manisha

Published: Sep 19, 2023, 09:35 PM IST

Samsung ring
Samsung ring

Story Highlights

  • Samsung Galaxy Ring अगले साल 2024 में हो सकती है लॉन्च
  • स्मार्ट रिंग के फीचर्स लीक
  • सैमसंग रिंग का नाम भी हुआ लीक

Samsung कंपनी जल्द ही अपने वियरेबल सेगमेंट में स्मार्ट रिंग लेकर आने वाली है। यह जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग अपनी इस स्मार्ट रिंग को Samsung Galaxy Ring नाम के साथ लॉन्च करेगा। बता दें, इससे पहले इस स्मार्ट रिंग की लॉन्च डिटेल सामने आ चुकी है। पुरानी लीक में जानकारी मिली थी कि कंपनी अपनी नई स्मार्ट रिंग अगले साल 2024 में Samsung Galaxy S24 सीरीज के साथ पेश करेगी। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल रिवील नहीं की है।

9To5Google की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग को Samsung Galaxy Ring नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह रिंग अगले साल 2024 में लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया रिंग के लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल्स इससे पहले भी सामने आ चुकी है। कुछ समय पहले साउथ कोरिया के एक फोरम पर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग का डिजाइन लीक किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग की यह रिंग देखने में कैसे लगेगी।

Samsung Galaxy Ring के फीचर्स

सिर्फ लॉन्च टाइमलाइन व डिजाइन ही नहीं… सैमसंग स्मार्ट रिंग के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग स्मार्ट वॉच की तुलना में ज्यादा बेहतर और सटिक हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स प्रोवाइड करेगी। लीक की मानें, तो रिंग में PPG और ECG सेंसर्स लगे होंगे। इसके अलावा, रिंग वॉच की तरह यूजर के हार्ट रेट को भी मॉनिटर करेगी।

कहा जा रहा है कि यह रिंग यूजर की त्वचा पर वॉच से ज्यादा बेहतर तरीके से टच होगी, जिससे यह वियरेबल आपको ज्यादा सटिक रिजल्ट प्रोवाइड करेगी। फीचर्स के अलावा, लीक्स में कहा गया है कि सैमसंग स्मार्ट रिंग की कीमत 299 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) होगी। फिलहाल इस वॉच से जुड़ी यही डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language