Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 06:01 PM (IST)
Samsung ने Galaxy Book5 Pro, Galaxy Book5 Pro 360, और Galaxy Book5 360 लॉन्च किए हैं। इन तीनों लैपटॉप की प्री-रिजर्वेशन इस महीने की शुरुआत में ही शुरू हो गए थे। ये सभी डिवाइस गैलेक्सी AI टेक्नोलॉजी और Microsoft के Copilot+ PC एक्सपीरियंस के साथ आए हैं। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
Samsung Galaxy Book5 Series को Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं। पहली बार Samsung ने एडवांस्ड AI पावर्ड लैपटॉप्स पेश किए हैं। डिवाइस में AI सिलेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी मदद से यूजर्स एक क्लिक में जानकारी पा सकते हैं। वहीं, फोटो रीमास्टर फोटो की स्पष्टता और तीक्ष्णता में सुधार करने के लिए AI का यूज करता है। और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित
Intel Core Ultra प्रोसेसर (सीरीज 2) वाले ये डिवाइस GPU परफॉर्मेंस में 17% की वृद्धि और CPU सिंगल-कोर दक्षता में 16% सुधार देती है। इससे बेहतर वर्कफ्लो, सेफ मल्टीटास्किंग और लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित होती है। गैलेक्सी बुक5 प्रो एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकता है और केवल 30 मिनट में 41% तक चार्ज हो जाता है। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
विंडोज 11 के साथ आने वाला इस सीरीज में लेखन, शेड्यूलिंग, प्रस्तुतियां और रिसर्च जैसे कामों में AI हेल्प के लिए ऑन-डिवाइस Microsoft Copilot+ की सुविधा दी गई है।
यूजर्स डॉल्बी एटमॉस से लैस क्वाड स्पीकर के साथ इमर्सिव साउंड का एक्पीरियंस ले सकते हैं और फोन लिंक, क्विक शेयर, मल्टी-कंट्रोल और सेकंड स्क्रीन जैसी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी सुविधाओं के जरिए गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ कनेक्टिविटी का आनंद उठा ले सकते हैं।
इन लैपटॉप्स को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 2,999 रुपये में Galaxy Buds3 Pro मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 19,999 रुपये है। कीमत की बात करें तो 14 इंच वाले Galaxy Book5 Pro की कीमत 1,81,990 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 1,39,990 रुपये है। Galaxy Book5 Pro 360 की कीमत 1,63,990 रुपये से शुरू है और इसका टॉप वेरिएंट 1,95,990 रुपये में आता है। इनकी सेल 20 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगी।