Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2024, 07:12 PM (IST)
Samsung Galaxy Book5 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस सीरीज के दो मॉडल्स Samsung Galaxy Book5 और Galaxy Book5 Pro को डेडिकेटेड सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि सैमसंग के ये दो लैपटॉप मॉडल्स जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy Book4 सीरीज को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Samsung Galaxy Book5 सीरीज को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 8 में आ सकती है खास डिस्प्ले, क्रीज होगी लगभग खत्म, लीक में हुआ खुलासा
91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Book5 सीरीज को डेडिकेटेड सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया साइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Book5 लैपटॉप Samsung.com/in साइट पर NP750QHAA-EXP मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। वहीं, Samsung Galaxy Book5 Pro मॉडल नंबर NP940XHAA-EXP के साथ स्पॉट हुआ है। इन लिस्टिंग के जरिए लैपटॉप्स से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसे दिसंबर के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
इस सीरीज में अभी Samsung Galaxy Book5 360 CoPilot+ आ चुका है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। एआई कार्यों के लिए लैपटॉप में NPU दिया गया है, जिसके जरिए आपको Galaxy AI फीचर्स जैसे Google Circle To Search आदि का सपोर्ट मिलेगा। इस लैपटॉप में 32GB RAM व 1TB की स्टोरेज मिलती है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
Samsung Galaxy Book5 Pro की बात करें, तो यह मॉडल Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ लैपटॉप में 32GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Galaxy Book5 में 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।