Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 10:36 AM (IST)
Samsung ने CES 2026 में अपने नए Companion to AI Living Vision पेश किया। कंपनी ने बताया कि अब AI केवल एक फीचर नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इस इवेंट में Samsung ने अपने AI-Enabled TVs, Smart Home Appliances, Gaming Monitors और हेल्थ संबंधी फीचर्स को पेश किए। कंपनी का मकसद है कि AI हर यूज़र के लिए आसान और मददगार बने और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से काम आए। और पढें: Samsung ने CES 2026 से पहले पेश किया Freestyle+ पोर्टेबल प्रोजेक्टर, AI फीचर्स से है लैस
Samsung ने CES 2026 में 130-inch का नया Micro RGB TV पेश किया। यह TV सिर्फ देखने के लिए नहीं है, बल्कि AI की मदद से पिक्चर, साउंड और इंटरैक्शन को और बेहतर बनाता है। Vision AI Companion फीचर यूजर को सजेशन देता है कि क्या देखें, क्या सुनें या क्या पकाएं। TV पर आप रेसिपीज देख सकते हैं, मूड के हिसाब से म्यूजिक सुन सकते हैं और कई इंटरैक्टिव फीचर्स का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा AI Soccer Mode Pro और AI Sound Controller Pro की मदद से आप अपनी आवाज से साउंड और विज़ुअल्स को बदल सकते हैं। HDR10+ ADVANCED और Eclipsa Audio फीचर्स TV Screen को और ब्राइट और साउंड को और शानदार बनाते हैं। और पढें: CES 2026 में Samsung का जलवा, C-Lab स्टार्टअप्स ने जीते 17 इनोवेशन अवॉर्ड
Samsung ने Odyssey गेमिंग मॉनिटर लाइनअप भी पेश किया, जिसमें दुनिया का पहला 6K 3D डिस्प्ले है और यह अपग्रेडेड Tizen OS पर चलता है। कंपनी ने अपने स्मार्ट होम अप्लायंसेस के लिए SmartThings को पेश किया, जो नए AI-Enabled Family Hub Refrigerator and AI Washing Machine को कंट्रोल करता है। फ्रिज फूड आइटम ट्रैक कर रेसिपीज सजेस्ट कर सकता है, जबकि ‘Washing Machine’ और ‘Steam Based Wrinkle Removal’ कपड़ों की देखभाल आसान बनाते हैं। और पढें: Samsung CES 2026 में पेश करेगा नया स्मार्ट ऑडियो इकोसिस्टम, इन खास Devices पर होगा सबसे ज्यादा फोकस
CES 2026 में Samsung ने हेल्थ टेक्नोलॉजी के लिए भी अपनी विजन शेयर किए। कंपनी ने बताया कि AI फोन, वियरेबल और होम डिवाइस से डेटा लेकर यूजर को Sleep, Fitness और Diet गाइड करेगा। AI संभावित स्वास्थ्य जोखिमों का पता लगाएगा और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के जरिए डॉक्टर को रिपोर्ट भेजेगा। यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए Samsung Knox जैसी मजबूत Security System का यूज किया जाएगा। इस तरह Samsung ने दिखा दिया कि AI अब केवल टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है।