comscore

Redmi Pad SE टैबलेट 11 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

Redmi Pad SE फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में 11 इंच बड़ा डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी दी गई है। यहां जानें टैब की कीमत, उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2024, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Pad SE भारत में हुआ लॉन्च
  • टैब में मिलता है Snapdragon 680 प्रोसेसर
  • टैब की बैटरी 8000mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad SE भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के इस टैब में 11 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI Pad 14 पर काम करता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: आ रहा Denim-Textured वाला Redmi K90 Pro Max फोन, मिलेंगे Bose वाले तगड़े फीचर्स

Redmi Pad SE price in India, availability

कंपनी ने Redmi Pad SE को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका बेस 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये का है। इसका टॉप 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये का आता है। news और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Redmi फोन 1271 रुपये महीने होगा आपका, यहां मिल रही गजब Deal


Redmi Pad SE टैब में Graphite Grey, Lavender Purple और Mint Green तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। उपलब्धता की बात करें, तो इस टैब की सेल Amazon, Flipkart, और Xiaomi प्लेटफॉर्म पर कल 24 अप्रैल से शुरू होगी। ऑफर पर नजर डालें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Redmi Pad SE specifications

फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad SE में 11 इंच का WUXGA इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920×1,200 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले में 400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI Pad 14 पर काम करेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें अलग से 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 व ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।