Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 27, 2024, 01:43 PM (IST)
Redmi Note 14 सीरीज 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले इस सीरीज के मॉडल्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। कंपनी इस सीरीज के तहत Redmi Note 14, Redmi Note Pro और Redmi Note Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। बता दें, भारत से पहले यह सीरीज चीन में दस्तक दे सकती है। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन रेडमी नोट 14 प्रो प्लस फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी 6200mAh की हो सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Redmi Note 15 भारत में हुआ लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, बस इतनी है कीमत
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Redmi Note 14 सीरीज की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, Redmi Note 14 फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में पेश होगा। इसका टॉप 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। और पढें: Redmi Pad 2 Pro 5G टैब 12,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Redmi Note 14 Pro की बात करें, तो फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 30,999 रुपये की कीमत में दस्तक देगा। और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन
वहीं, Redmi Note 14 Pro+ फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। इसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये की होगी। टॉप मॉडल 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये हो सकती है।
जैसे कि हमने बताया यह सीरीज भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुकी है। चीनी फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा व 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है।
Redmi Note 14 Pro में 6.67 इंच का OLED curved डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
Redmi Note 14 Pro+ इस सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल होगा, जिसमें 6.67 इंच का OLED curved डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6200mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।