
Redmi का एक और स्मार्टफोन FCC यानी फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, रेडमी का यह कौन का अपकमिंग डिवाइस है, इसके बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं है। फिलहाल रेडमी आने वाले दिनों में दो और नए बजट स्मार्टफोन Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। रेडमी का यह बेनाम स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2303ERA42L के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में फोन के अहम फीचर्स भी सामने आए हैं।
FCC लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन एक 4G डिवाइस है, जिसमें Wi-Fi 801.11ac, Bluetooth, GPS और FM रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। यह अपकमिंग स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आ सकता है। इसमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलेगा।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक, रेडमी का यह डिवाइस मॉडल नंबर 2303ERA42L, FCC ID: 2AFZZEA42L के साथ लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 11C से मिलता-जुलता है। ऐसे में यह Redmi Note 12S हो सकता है, जिसमें MediaTek का प्रोसेसर मिल सकता है।
रेडमी आने वाले कुछ महीनों में कई बजट और मिड बजट स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है, जिनमें Redmi Note 12 4G, Redmi A2, Redmi 12C आदि शामिल हैं। Redmi A2 में भी MediaTek का प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, Redmi Note 12 4G में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। रेडमी के इस बजट फोन के बारे में आने वाले दिनों में और ज्यादा जानकारियां सामने आ सकती हैं।
Redmi 12C बजट स्मार्टफोन 6.71 इंच के HD+ नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 50MP का AI कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रेडमी का यह बजट फोन नाइट मोड, प्रोट्रेट और HDR फोटोग्राफी को सपोर्ट कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language