comscore

Redmi K70 फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! 3C सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

Redmi K70 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। सीरीज का एक फोन 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा।

Published By: Manisha | Published: Oct 11, 2023, 06:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi K70 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
  • सीरीज में तीन फोन दे सकते हैं दस्तक
  • Redmi K70 फोन 3C सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi K70 सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस सीरीज के फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हो चुके हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो रेडमी के70 सीरीज चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह सीरीज Redmi K60 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होने वाली है। news और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Redmi फोन 1271 रुपये महीने होगा आपका, यहां मिल रही गजब Deal

Redmi K70 स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2311DRK48C के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि सीरीज का यह फोन 5G नेटवर्स सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स

पुरानी लीक्स की मानें, तो रेडमी के70 सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन्स मॉडल्स पेश कर सकती है। इस सीरीज में Redmi K70, Redmi K70e और Redmi K70 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। रेडमी के70 प्रो सीरीज का प्रीमियम डिवाइस होगा, जो कि कुछ समय पहले गीकबेंच पर स्पॉट हो चुका है। लीक्स की मानें, तो फोन Android 14 बेस्ड MIUI 15 पर काम करेंगे।

Redmi K70 Pro गीकबेंच लिस्टिंग!

Redmi K70 Pro फोन मॉडल नंबर 23117RK66C के साथ गीकबेंच पर स्पॉट हुआ था। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1100 था, जबकि मल्टी कोर स्कोर 5150 था। लिस्टिंग से रिवील हुआ था कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कंपनी 16GB RAM दे सकती है।

कहा जा रहा है कि फोन में 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5,500mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनलफेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।