Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2024, 04:49 PM (IST)
Redmi Buds 5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Xiaomi का लेटेस्ट TWS ईयरबड्स है, जिसे 3000 से कम के बजट में पेश किया गया है। बजट के अंदर इस बड्स की टक्कर भारतीय मार्केट में boAt, Noise और Fireboltt से होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनबड्स में 12.4mm dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि titanium diaphragm के साथ आते हैं। साथ ही इसमें 46dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इनमें 3 ट्रांसपेरेंसी मोड्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट मौजूद है। इसमें आपको Google Fast Pair फीचर भी मिलता है। चार्जिंग केस के साथ यह ईयरबड्स 38 घंटे तक की यूसेज देते हैं। वहीं, 5 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमाल 2 घंटे तक किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट
कंपनी ने Redmi Buds 5 TWS को 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसे आप Amazon India और Xiaomi India की वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इन बड्स की सेल 20 फरवरी से भारत में शुरू होने वाली है। रेडमी के इस लेटेस्ट बड्स में Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
फीचर्स की बात करें, तो Redmi Buds 5 TWS में 12.4mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनकी फ्रीक्वैंसी रेंज 20Hz-20kHz तक की है। इसमें 46dB तक Active Noise Cancellation का सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल माइ्क्रोफोन भी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें तीन ट्रांसपेरेंसी मोड्स मिलते हैं, जिसमें Regular, Enhanced Voice और Enhance Ambient Sound शामिल हैं। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
कनेक्टिविटी के लिए इसमे ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फास्ट पेयरिंग के लिए इसमें Google Fast Pair का सपोर्ट दिया गया है। प्रत्येक बड्स में 54mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 480mAh बैटरी सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ इन ईयरबड्स का इस्तेमाल 38 घंटे तक किया जा सकता है। वहीं, 5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं।
चार्जिंग के लिए इमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है। चार्जिंग केस क साथ बड्स का डायमेंशन 61 x 50 x 24.6 mm और भार 42 ग्राम है, जबकि सिंगल बड्स का डायमेंशन 29.5 x 21.4 x 23.5 और भार 5.3 ग्राम है।