comscore

Realme Watch 5 भारत में AMOLED डिस्प्ले, BT Calling और GPS सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Realme Watch 5 भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच में AMOLED डिस्प्ले, BT Calling, GPS सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2025, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Watch 5 भारत में आज 4 दिसंबर को Realme P4x 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस वॉच को पिछले मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड डिस्प्ले, मजबूत बिल्ट-क्वालिटी और शानदार कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस वॉच में आपको 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, वॉच में रिमूवेबल 22mm स्टैप्स मिलते हैं। फिटनेस के लिए इसमें 108 स्पोर्ट्स मोड व पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यहां जानें वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Realme P4x 5G लॉन्च, तस्वीरों में First Look के साथ देखें Top Features

Realme Watch 5 price in India and availability

कीमत की बात करें, तो Realme Watch 5 को 4499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस वॉच में Titanium Black, Titanium Silver, Mint Blue और Vibrant Orange कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच की पहली सेल 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जिसे आप कंपनी की साइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। सेल के दौरान इस स्मार्टवॉच को 3999 रुपये में मिलेगी। news और पढें: Realme P4x 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक धांसू फीचर

Realme Watch 5 specifications and features

स्पेक्स की बात करें, तो Realme Watch 5 में कंपनी ने 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले में आपको 600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Panda Glass प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस वॉच में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है, जिसके साथ रिमूवबेल 22mm स्ट्रैप मौजूद है।

फिटनेस के लिए वॉच में 108 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिसमें VO2 Max, Auto workout detection, sleep tracking, blood oxygen monitoring और Womens health insights जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस वॉच में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग, NFC टूल व कस्टमाइजेशन फेस जैसे फीचर्स दिए हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है।

वॉच में 460mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर स्टैंडर्ड इस्तेमाल पर 16 दिन तक काम करती है। वहीं, लाइट मोड पर इसका इस्तेमाल 20 दिन तक किया जा सकता है। वॉच में GPS सपोर्ट भी मौजूद है, जो कि मल्टीपल सैटेलाइट सिस्टम के साथ काम करता है।