
Realme ग्लोबल बाजार में बढ़ते कॉम्पटिशन को ध्यान में रखकर नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 Pro को उतारने वाली है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन का मेन फीचर लीक हो गया है। इसके आने से मार्केट में वनप्लस, वीवो और शाओमी जैसी कंपनियों के फोन्स को जोरदार चुनौती मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले रियलमी निओ 7, निओ 7 एसई और निओ 7एक्स को चीन में पेश किया था।
पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि Realme Neo 7 Pro बाजार में एंट्री लेने वाला है। यह निओ 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा, फोन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
रियलमी ने अभी तक निओ 7 प्रो की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा गया कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 1.5के रेजलूशन वाला एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 50MP का कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।
बता दें कि रियलमी ने हाल ही में नार्जो 80 प्रो को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इस मोबाइल फोन में Dimensity 7400 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में OIS से लैस 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर फास्ट चार्जिंग से लैस है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language