
Realme GT 7T भारत में 27 मई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक के जरिए फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। कंपनी इस फोन को Realme GT 7 फोन के साथ ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 8300 Max प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है, जिसके साथ कंपनी तगड़ी फास्ट चार्जिंग दे सकती है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme GT 7T फोन की कीमत लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन भारतमें 39,999 रुपये की कीमत में दस्तक दे सकता है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा।
Exclusive ✨
Realme GT 7T RMX5085 Indian variant box price is 💰 ₹39,999 for the 8GB+256GB.
Specifications
🔳 MediaTek Dimensity 8400-Max
📸 50MP IMX896 OIS+ 8MP rear camera
🤳 32MP front camera
🔋 7000mAh battery
⚡ 120 watt charging
🤽 IP69 rating#realmeGT7T pic.twitter.com/SwzdMvJMJx— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 20, 2025
लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP IMX896 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद हो सकता है।
इसके अलावा, फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की होगी। इसके साथ कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language