comscore

Realme GT 7T फोन की भारतीय कीमत हुई लीक, 27 मई को होगा लॉन्च

Realme GT 7T फोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन 27 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 21, 2025, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7T भारत में 27 मई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक के जरिए फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। कंपनी इस फोन को Realme GT 7 फोन के साथ ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 8300 Max प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है, जिसके साथ कंपनी तगड़ी फास्ट चार्जिंग दे सकती है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme GT 7T India Price leak online

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme GT 7T फोन की कीमत लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन भारतमें 39,999 रुपये की कीमत में दस्तक दे सकता है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Realme GT 7T Leak Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP IMX896 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद हो सकता है।

इसके अलावा, फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की होगी। इसके साथ कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।