Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 28, 2024, 07:01 PM (IST)
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। यह जानकारी किसी ने नहीं बल्कि Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने रिवील की है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में Realme GT 6T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ भारत में आया था। वहीं, अब कंपनी ने रिवील कर दिया है कि कंपनी रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ डिटेल्स सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme लेकर आया 7000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, कीमत 15499 रुपये से शुरू
Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि GT को रिलीज हुए 452 दिन हो गए हैं। क्या आप एक शानदार कमबैक के लिए तैयार हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील
It’s been 452 days since the last GT release. Are you ready for an epic comeback?
— Chase (@ChaseXu_) May 25, 2024
Chase Xu के इस पोस्ट पर कुछ फैन्स ने सवाल किए हैं। इन्हीं में से एक फैन ने सवाल किया है कि भारत में GT 5 Pro क्यों लॉन्च नहीं किया गया। इस सवाल के जवाब में Chase Xu ने कहा है कि इस साल Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च किया जाएगा।
this year, we will launch GT7pro in India
— Chase (@ChaseXu_) May 26, 2024
Realme GT 5 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.78 उंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP सेकेंडरी और 8MP का तीसरा कैमरा मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात करें, तो इसे CNY 3,298 (लगभग 40,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है।