20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Buds T200 TWS भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, डेट कंफर्म

Realme Buds T200 TWS भारत में Realme 15 सीरीज के साथ दस्तक देंगे। आज कंपनी ने फाइनली इन बड्स की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha

Published: Jul 17, 2025, 05:05 PM IST

Realme (84)

Realme Buds T200 true wireless stereo (TWS) ईयरफोन भारत में जल्द में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फाइनली इनकी लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने रियलमी बड्स टी200 को टीज किया है, जिसमें बड्स के कई फीचर्स को रिवील किया गया है। यह बड्स चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसके अलावा, इनमें Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट मिलेगा। यह बड्स सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रोवाइड करेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Realme India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Realme Buds T200 true wireless stereo (TWS) की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। यह बड्स भारत में 24 जुलाई को शाम 7.00 बजे लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इन बड्स को Realme 15 सीरीज के साथ ही पेश करेगी। रियलमी 15 सीरीज भी भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। हालांकि, सेल की तारीख लॉन्च वाले दिन ही रिवील होगी। इन बड्स को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।

Realme Buds T200 Specifications

कंपनी ने Realme Buds T200 को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए बड्स के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। जैसे कि हमने बताया यह बड्स मार्केट में 4 कलर ऑप्शन में दस्तक देने वाला है। इन बड्स में आपको Dreamy Purple, Neon Green, Mystic Grey और Snowy White कलर ऑप्शन मिलेंगे।

फीचर्स की बात करें, तो टी200 बड्स में 12.4mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए जाएंगे, जिसमें 20Hz–40,000Hz तक की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलेगी। इसके अलावा, ईयरफोन में Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट मौजूद होगा, जो कि शोर में भी शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने वाला है। ANC ऑन होने पर यह बड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रोवाइड करेंगे। इसके अलावा, दोनों ही बड्स में 10 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है।

TRENDING NOW

शानदार कॉलिंग के लिए कंपनी बड्स में क्वाड माइक सिस्टम देगी। कनेक्टिविटी के लिएबड्स में ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए बड्स में IP55 रेटिंग मौजूद होगी। इसमें 45ms low-latency गेम मोड मौजूद होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language