comscore

Realme 12x 5G फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स लीक

Realme 12x 5G फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन पिछले हफ्ते ही चीन में लॉन्च हुआ था। वहीं, लीक की मानें, तो यह फोन नए फीचर्स के साथ जल्द ही भारत में दस्तक देगा। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 24, 2024, 11:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12x 5G के फीचर्स हुए लीक
  • जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है फोन
  • फोन में मिल सकती है 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12x 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को पिछले हफ्ते दिन में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल चीनी मॉडल से थोड़ा अलग होगा। लीक रिपोर्ट में फोन के कुछ फीचर्स रिवील किए गए हैं। चीनी माॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। चीनी मॉडल में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। भारतीय मॉडल में अलग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। news और पढें: Realme 16 Pro+ और Redmi Note 16 Pro+ फोन 200MP कैमरा के साथ देंगे दस्तक! फीचर्स लीक

91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Realme 12x 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यह मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडल से थोड़ा अलग होगा। जैसे कि हमने बताया चीन में यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आया था, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, भारत में आने वाला मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 30 मिनट के अंदर 0 से 50 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। news और पढें: दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

इसके अलावा, Realme 12x 5G फोन में डायनमिक बटन फंक्शन भी दिया जा सकता है, जो कि DND mode, aeroplane mode, camera जैसे मोड्स को ऑन करने का काम करेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत $203 (लगभग 16,999) रुपये है। भारत में इसे 15,000 से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है।

फिलहाल, इस फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स सामने आई है। जैसे कि हमने बताया यह फोन पिछले हफ्ते चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। ऐसे में फोन के चीनी मॉडल के फीचर्स हमारे सामने पहले से मौजूद हैं।

Realme 12x 5G specifications

फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।