Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2025, 09:26 AM (IST)
Ray-Ban Meta Gen 2: टेक जाइंट मेटा ने मेटा कनेक्ट 2025 (Meta Connect 2025) इवेंट में अपने नए स्मार्ट ग्लास मेटा जेन 2 को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने Ray-Ban के साथ साझेदारी की है। इसे साल 2023 में लॉन्च हुए मेटा ग्लास के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इसमें बड़ी बैटरी और एचडी कैमरा मिलता है। इसके जरिए वीडियो शूट भी की जा सकती है। इसे खासतौर पर एथलीट्स (Athletes) के लिए तैयार किया गया है। आइए मेटा के नए स्मार्ट ग्लास की कीमत और फीचर्स जानते हैं… और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लास के डिजाइन में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे कई फ्रेम और कलर के साथ लाया गया है। इस स्मार्ट ग्लास में AI फीचर्स के साथ शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्पीकर मिलते हैं। इसमें पांच माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिससे आप ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ-साथ मेटा एआई (Meta AI) का उपयोग कर सकते हैं। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
इस स्मार्ट ग्लास की बैटरी केवल 20 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में आठ घंटे तक काम कर सकती है, जो पुराने मॉडल की बैटरी लाइफ की तुलना में कही ज्यादा है। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
मेटा जेन 2 में इस बार अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है, जो पुराने ग्लास से अधिक एडवांस है। इसके जरिए 3K रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। साथ ही, इस रेजलूशन में फोटो भी क्लिक कर सकत हैं।
कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया कि मेटा ग्लास में Conversation Focus फीचर दिया गया है, जो शोरगुल वाली जगह पर बातचीत करने वाले व्यक्ति की आवाज को तेज करके स्पीकर में सुनाएगा। इससे दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर हो जाएगा। इस फीचर का सपोर्ट आने वाले दिनों में ओटीए अपडेट के माध्यम से मिलेगा।
Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लास की शुरुआती कीमत 379 डॉलर यानी करीब 33,300 रुपये रखी है, जबकि Polarised व Transition लेंस के साथ यह ग्लास क्रमश: 409 डॉलर और 459 डॉलर में मिल रहा है। इसकी प्री-बुकिंग ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अमेरिका में शुरू हो गई है। फिलहाल, मेटा जेन 2 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।