comscore

Ray Ban Meta Gen 1 Glasses को घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर, 21 नवंबर से Amazon-Flipkart पर सेल होगी शुरू

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses को अब आप Amazon, Flipkart और Reliancedigital.in के जरिए खरीद सकेंगे। इस दिन शुरू होगी सेल।

Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2025, 03:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta Ray-Ban Gen 1 ग्लासेस को अब आप Amazon और Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इन ग्लासेस को कंपनी ने इस साल मई महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं सितंबर में Ray-Ban Meta Gen 2 ग्लासेस दस्तक दे चुके हैं। अभी तक इन ग्लासेस को आप Ray-Ban.com व ऑप्टिकल व सनग्लासेस स्टोर्स के जरिए ही खरीद सकते थे, लेकिन अब इन्हें आप अपने घर बैठे अमेजन व फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: सच्चा प्यार पाने में मदद करेगा Facebook का खास फीचर, जानें क्यों बढ़ रहा क्रेज और कैसे करता है काम

Meta Ray-Ban Gen 1 ग्लासेस को आप अब घर बैठे Amazon, Flipkart और Reliancedigital.in के जरिए खरीद सकेंगे। यह सेल 21 नवंबर से शुरू होने जा रही है। आज 6 नवंबर से साइट्स पर “Notify Me” का अलर्ट जारी हो चुका है। इच्छुक ग्राहक साइन-अप करके Ray-Ban Meta Gen 1 की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। news और पढें: Instagram ने टेस्ट करना शुरू किया मस्त फीचर, अब आप खुद तय करेंगे Reels में क्या दिखे और क्या नहीं

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses Specs

खासियत की बात करें, तो Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses कई फ्रेम व लेंस वेरिएशन के साथ आते हैं। इन स्मार्ट ग्लासेस में Meta AI को इंटिग्रेट किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी वॉइस की मदद से ग्लासेस से इंटरेक्ट कर सकते है। इसके लिए यूजर्स को “Hey Meta” बोलकर अपनी वॉइस कमांड देनी होगी। इसमें आप मेटा से कई सवाल के जवाब हैंड्स-फ्री कंट्रोल के साथ पा सकते हैं। news और पढें: Meta का हैलोवीन सरप्राइज, अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगा ‘Ghost Posts’ फीचर

इन ग्लासेस में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। ये ग्लासेस हिंदी भाषा के सपोर्ट के साथ आते हैं, यूजर्स इन ग्लासेस के जरिए हिंदी भाषा में Meta AI से बातचीत कर सकते हैं। आपके सवालों का जवाब आप Celebrity AI Voice में पा सकते हैं, जिसमें Deepika Padukone की आवाज को शामिल किया गया है।

ग्लासेस में आपको Restyle फीचर मिलता है, जिसके आप “Hey Meta, restyle this” कमांड देकर अपनी फोटो में बदलाव कर सकते हैं, जिसमें मेटा आपकी फोटो की लाइट्स, कलर्स व थीम को बदल सकता है।