
चिप मेकर कंपनी Qualcomm ने आज यानी मंगलवार को पेड क्लाउड सॉफ्टवेयर सर्विस को लॉन्च किया है। इस सेवा के जरिए टेक कंपनियां शिपिंग कंटेनर, पैलेट और पैकेज को आसानी से ट्रैक कर सकेंगी। साथ ही, उन्हें सप्लाई चेन से जुड़ी हर तरह की जानकारी भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस सेवा के आने से कंपनियों का काम आसान हो जाएगा और वे अपनी सप्लाई चेन पर लगातार नजर बनाए रख सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, लॉन्च हुई पेड क्लाउड सॉफ्टवेयर सेवा का नाम Qualcomm Aware है। यह सेवा चिप्स पर आधारित है। कंपनियां इस सर्विस के तहत आसानी से शिपिंग कंटेनर, पैलेट समेत पैकेज की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनियों को सप्लाई चेन की भी जानकारी मिलेगी।
आपको बता दें कि ज्यादातर ट्रैकर्स को थर्ड-पार्टी कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है, लेकिन क्वालकॉम ने खुद क्लाउड सेवा का इस्तेमाल करने वाले डिवाइस को तैयार किया है। जैसे कि एक टिल्ट सेंसर है, जिसे यूटिलिटी पोल से जोड़ा जा सकता है, जो कंपनियों को यह जानकारी देता है कि तूफान के दौरान पोल गिरे हैं या नहीं।
Qualcomm के वाइस-प्रेसिडेंट Jeff Torrance का कहना है कि कंपनी का नया सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट के Dynamics 365 क्लाउड बेस्ड सर्विस के साथ काम करता है। कंपनियां दोनों सिस्टम का एक साथ इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि एक वर्चुअल डैशबोर्ड की तरह होगा।
चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने अभी तक क्लाउड सर्विस Qualcomm Aware की कीमत का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में प्राइसिंग का ऐलान कर सकती है।
क्लाउड सेवा के अलावा क्वालकॉम इस वक्त अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 पर काम कर रहा है। यह चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 की तुलना में काफी तेज होगा। लेकिन, अभी तक स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language