comscore

POCO Pad X1 और Pad M1 की लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते होंगे लॉन्च

POCO Pad X1 और POCO Pad M1 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इन दोनों टैब को बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ लाया जाएगा। इनसे बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ जाएगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने हाल ही में Poco F8 Pro और F8 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की घोषणा की है। अब कंपनी ने अपने शानदार टैबलेट POCO Pad X1 और POCO Pad M1 को पेश करने का ऐलान कर दिया है। इन दोनों टैबलेट को अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों में बड़ी बैटरी और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। news और पढें: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले POCO M6 Plus 5G पर 499 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Offer

लेटेस्ट टैबलेट्स से कब उठेगा पर्दा ?

पोको के अनुसार, POCO Pad X1 और POCO Pad M1 टैबलेट 26 नवंबर 2025 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से ग्लोबल बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा और लेनोवो जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। इन दोनों की कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

कंपनी के मुताबिक, POCO Pad X1 टैबलेट में बेहतर परफॉर्म करने के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसका रेजलूशन 3.2के और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। POCO Pad M1 में 12.1 इंच का 2.5के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें 12,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

अन्य डिटेल

कंपनी ने बताया कि इन दोनों टैबलेट्स में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) वाले क्वाड स्पीकर दिए जाएंगे, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इनमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

अगस्त में आया यह स्मार्टफोन

पोको ने इस साल अगस्त में POCO M7 Plus 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इसमें 6.9 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 6nm 5G SoC और Adreno 619 GPU दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसकी बैटरी 7000mAh की है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।