Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 05:29 PM (IST)
Poco Pad X1 and Pad M1 Launched
Poco ने अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में दो नए टैबलेट ‘Poco Pad X1’ और ‘Poco Pad M1’ को पेश किया है। यह लॉन्च इंडोनेशिया के बाली में नवंबर 2025 इवेंट के दौरान किया गया, जहां कंपनी ने अपने नए Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra स्मार्टफोन भी दिखाए। नया Pad X1 स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जबकि Pad M1 में बड़ी 12000mAh बैटरी और 2.5K डिस्प्ले दिया गया है। Poco का कहना है कि ये टैबलेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग और स्टडी जैसे सभी कामों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले हैं। और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
कीमत की बात करें तो Poco Pad X1 की ग्लोबल कीमत $399 (लगभग ₹36,000) है, जिसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है लेकिन शुरुआती ऑफर में यह आपको $349 (लगभग ₹31,000) में मिल जाएगा। Poco Pad M1 की कीमत $329 (लगभग ₹29,000) रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। ईयरली बर्ड ऑफर में इसकी कीमत घटकर $279 (लगभग ₹25,000) हो जाती है। दोनों टैबलेट आज से कंपनी की वेबसाइट पर ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। और पढें: POCO Pad X1 और Pad M1 की लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते होंगे लॉन्च
Poco Pad X1 की खासियत इसके शानदार फीचर्स हैं। इसमें 11.2 इंच का बड़ा 3.2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 68 बिलियन कलर्स और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह HyperOS पर चलता है और इसमें 4nm पर आधारित Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट ने AnTuTu पर 17,73,691 का स्कोर हासिल किया है। इसमें HyperAI आधारित AI Writing, AI Translation, AI Interpreter, AI Speech Recognition, AI Art और AI Erase Pro जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 8850mAh बैटरी है, साथ ही यह Poco Focus Pen और Floating Keyboard को सपोर्ट करता है। और पढें: POCO F8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा फोन्स से पर्दा
Poco Pad M1 उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें बड़ा डिस्प्ले और लंबी चलने वाली बैटरी चाहिए। इसमें 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, यानी स्क्रीन बहुत स्मूद चलती है। यह Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को आप microSD कार्ड से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। टैबलेट में क्वाड स्पीकर लगे हैं, जो आवाज को 300% तक ज्यादा तेज कर देते हैं। इसकी बड़ी 12000mAh बैटरी काफी लंबा बैकअप देती है। यह 33W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।