
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 27, 2023, 10:28 PM (IST)
YouTube Fanfest India 2023 के दौरान PM Modi ने आज 27 सितंबर 2023 को भारतीय यूट्यूबर्स को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह भी एक यूट्यूबर हैं, जो 15 सालों से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए देश और दुनिया के साथ कनेक्टेड रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यूट्यबर्स को संबोधित करते हुए कहा कि यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल देश के विकास व प्रगति के लिए किया जा सकता है। उन्होंने यू्ट्यूबर्स को कहा कि वह अपने कॉन्टेंट के जरिए देश की एक बहुत आबादी के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी यूट्यूबर्स के सामने कुछ अहम विषयों को रखा। और पढें: IMC 2025: PM Modi ने लॉन्च किया Mumbai One App, मेट्रो, बस और ट्रेन का टिकट अब सिर्फ एक क्लिक में
PM Modi ने अपने Youtube चैनल पर 5 मिनट 29 सेकेंड लंबी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने YouTube Fanfest India 2023 के दौरान देश के यूट्यूबर्स को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब कम्युनिटी देश के एक बड़े हिस्से को प्रभावित करती है। इस प्रभाव को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाया जा सकता है। पीएम मोदी के मुताबिक, कॉन्टेंट क्रिएटर अपने कॉन्टेंट के जरिए देश की सेवा कर सकते हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने यूट्यूब के जरिए कुछ अहम विषयों की जानकारी दी। उन्होंने यूट्यूबर्स से आग्रह किया है कि वह इन विषयों पर अपने सब्सक्राइबर्स के बीच जागरुकता फैलाएं। इन विषयों में स्वच्छता अभियान व डिजिटल पेमेंट आदि शामिल है। और पढें: BSNL 4G Launched: PM Modi ने भारत में लॉन्च की स्वदेशी 4जी सर्विस, यूजर्स को मिलेगी बेहतर नेटवर्क कवरेज
और पढें: PM Modi ने 'Mann Ki Baat' में SACHET App का किया जिक्र, जानें ऐप की खासियत
अपने वीडियो के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “मेरा यह चैनल सब्सक्राइब करें और मेरे हर अपडेट आपको मिले इसके लिए बेल आइकन जरूर दबाइएगा।”
आपको बता दें, PM Modi के यूट्यूब पर 17.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने 26 अक्टूबर 2007 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उनके चैनल पर अब-तक 3,978,448,714 व्यू आ चुके हैं।
YouTube Fanfest 2023 की बात करें, तो इस साल 27 सितंबर यनी आज YouTube Fanfest 2023 आयोजित किया जा रहा है। यह इवेंट मुबंई के NSECO में आयोजित किया गया है। इस इवेंट की शुरुआत शाम 7.30 बजे से हो चुकी है। बता दें, इस इवेंट सभी यूट्यूबर एक जगह एकत्रित होते हैं और फैन्स को उन्हें अपने फेवरेट यूट्यूबर को लाइव देखने को मौका मिलता है। वहीं, कुछ लकी फैन्स को अपने फेवरेट यूट्यूबर्स से बात करने का भी मौका मिलत है।