comscore

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, दुबई में भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब वह UAE में ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए ऐप ने दुबई के लीडिंग बैंक Mashreq के साथ हाथ मिलाया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 29, 2024, 09:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी है।
  • यूजर्स UAE में ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।
  • इसके लिए ऐप ने लीडिंग बैंक Mashreq के साथ हाथ मिलाया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PhonePe: अगर आप फोनपे यूजर हैं, तो यह खबर आपके के लिए है। अब आप इस ऐप्लिकेशन के जरिए UAE में यूपीआई (UPI) पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल, फोनपे ने दुबई में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए लीडिंग बैंक Mashreq के साथ साझेदारी की है। इससे यूजर्स के लिए ऑनलाइन भुगतान करना बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि भारत ने पिछले महीने यानी फरवरी में यूपीआई सेवा को लॉन्च किया था। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

दुबई में कर सकेंगे पेमेंट

फोनपे के सीईओ रितेश पाई (Ritesh Pai) ने कहा कि हमारी इस साझेदारी से लोगों के लिए विदेश में पेमेंट करना आसान हो जाएगा। यह सबसे ज्यादा उन लोगों के काम आएगा, जो दुबई घूमने जाते हैं। अब लोग NEOPAY टर्मिनल पेमेंट मोड के जरिए रिटेल स्टोर, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर जैसी जगहों पर भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसके आने से इंटरनेशनल कार्ड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग केवल QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। news और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप

कैसे कर पाएंगे ऑनलाइन भुगतान

1. फोनपे ओपन करें।
2. अब क्यूआर कोड स्कैन करें।
3. अमाउंट दर्ज करके पेमेंट कर दें।
4. इसके बाद आपके अकाउंट से भारतीय राशि में पेमेंट कट जाएगी और वहां की लोकल करेंसी नजर आएगी। news और पढें: PhonePe Protect टूल हुआ लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी रोक, तुरंत ट्रांजेक्शन होगा फेल, जानें कैसे

एक्सचेंज रेट का भी चलेगा पता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेमेंट करने के बाद आपको फोन पर ही करेंसी एक्सचेंज राशि लिखी दिखाई देगी। बैंक स्टेटमेंट में आपको लेनदेन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।

NRI भी कर पाएंगे फोनपे यूज

फोनपे के अनुसार, उन एनआरआई यूजर्स को भी पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी, जो UAE का नंबर इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए उन्हें पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके बाद अकाउंट को ऐप से लिंक करना होगा।

इन देशों में है UPI

UAE के अलावा यूपीआई की सेवा सिंगापुर, कनाडा, ओमान, सऊदी अरेबिया, मॉरिशियस, फ्रांस, श्रीलंका और नेपाल में भी उपलब्ध है। इसके जरिए इन देशों में आसानी से पेमेंट की जा सकती है। आखिर में बताते चलें कि भारत में यूपीआई सर्विस को साल 2016 में लॉन्च किया गया था।

शुरुआत में इस सेवा के माध्यम से ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं की गई। हालांकि, अब आलम यह है कि ज्यादातर लोग इससे पेमेंट करना पसंद करते हैं। यह सुरक्षित है। इससे भुगतान करने में ज्यादा समय नहीं लगता और न ही कैश रखने की जरूरत पड़ती है।