06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Chrome और Firefox भूल जाइए! मार्केट में आया AI ब्राउजर जो सब कुछ बदल देगा, Perplexity ने किया लॉन्च

अब ब्राउजिंग करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। Perplexity ने एक ऐसा AI ब्राउजर लॉन्च किया है जो Chrome और Firefox से बिल्कुल अलग है। इसका नाम है Comet, जो रिसर्च, पढ़ाई और काम को सुपरफास्ट और आसान बना देता है बिना बार-बार टैब बदलने के झंझट के।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 10, 2025, 12:59 PM IST

Perplexity AI ने अब एक बिल्कुल नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर लॉन्च किया है जिसका नाम है Comet, यह ब्राउजर बाकी ब्राउज़रों जैसे Google Chrome, Microsoft Edge या Mozilla Firefox से काफी अलग है। Comet को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो इंटरनेट का इस्तेमाल रिसर्च, काम और पढ़ाई जैसी चीजों के लिए करते हैं। Perplexity का कहना है कि यह ब्राउजर एक सर्च इंजन नहीं बल्कि एक “फ्लूइड इंटरफेस” है, जिसमें एक ही जगह पर सारी जानकारी तक पहुंच बनती है और आपको बार-बार अलग-अलग टैब्स में स्विच नहीं करना पड़ता।

ब्राउजिंग का नया एक्सपीरियंस

Comet की सबसे खास बात इसका वर्कस्पेस आधारित इंटरफेस हैइसमें टैब्स की जगह एक स्मार्ट वर्कस्पेस होता है जहां सारी जरूरी जानकारी एक साथ मिलती हैजैसे आप Comet से कह सकते हैं कि वो आपके लिए मीटिंग बुक करे, ईमेल ड्राफ्ट करे या दिनभर का आपका शेड्यूल बताएइसके अलावा Comet आपकी ब्राउजिंग एक्टिविटी को ट्रैक करता है आपने क्या पढ़ा, किस पर काम कर रहे हैं और उसी के आधार पर अगली यूजफुल जानकारी सजेस्ट करता हैइससे इंटरनेट पर काम करना ज्यादा आसान और कम समय लेने वाला हो जाता है

Comet ब्राउजर में है एक खास फीचर

Comet में एक खास फीचर है जिसे Comet Assistant कहा गया हैयह एक AI एजेंट की तरह काम करता है और रूटीन काम जैसे ईमेल, कैलेंडर इवेंट्स बताना, पेज स्कैन करना और पुराने सेशन की याद दिलाना जैसे काम खुद कर सकता हैComet Assistant ब्राउजर की विंडो के ऊपर दाईं ओर रहता है और किसी भी समय यूज किया जा सकता हैयह जिस वेबपेज पर आप हैं, उसे पढ़ सकता है और उससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो तुरंत जवाब दे सकता हैयह फीचर खासकर रिसर्च और ऑफिस वर्क करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है

कैसे करें इस ब्राउजर को एक्सेस

फिलहाल Comet सिर्फ उन कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले वेटलिस्ट में साइनअप किया थाहालांकि Perplexity का कहना है कि आप इसका $200 प्रति माह वाला Max प्लान लेकर तुरंत एक्सेस प्राप्त कर सकते हैंकंपनी का इरादा इसे जल्द ही और ज्यादा लोगों के लिए खोलने का है, लेकिन फिलहाल कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई हैदिलचस्प बात यह है कि सिर्फ Perplexity ही नहीं, OpenAI भी अपना खुद का AI ब्राउजर जल्द ही लॉन्च करने वाला है, जिसमें ChatGPT जैसा इंटरफेस होगा और यूजर्स को वेबसाइट पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होगीऐसे में आने वाले समय में AI ब्राउजिंग का दौर और भी तेजी से बढ़ सकता है

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language