
Perplexity AI ने अब एक बिल्कुल नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर लॉन्च किया है जिसका नाम है Comet, यह ब्राउजर बाकी ब्राउज़रों जैसे Google Chrome, Microsoft Edge या Mozilla Firefox से काफी अलग है। Comet को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो इंटरनेट का इस्तेमाल रिसर्च, काम और पढ़ाई जैसी चीजों के लिए करते हैं। Perplexity का कहना है कि यह ब्राउजर एक सर्च इंजन नहीं बल्कि एक “फ्लूइड इंटरफेस” है, जिसमें एक ही जगह पर सारी जानकारी तक पहुंच बनती है और आपको बार-बार अलग-अलग टैब्स में स्विच नहीं करना पड़ता।
Comet की सबसे खास बात इसका वर्कस्पेस आधारित इंटरफेस है। इसमें टैब्स की जगह एक स्मार्ट वर्कस्पेस होता है जहां सारी जरूरी जानकारी एक साथ मिलती है। जैसे आप Comet से कह सकते हैं कि वो आपके लिए मीटिंग बुक करे, ईमेल ड्राफ्ट करे या दिनभर का आपका शेड्यूल बताए। इसके अलावा Comet आपकी ब्राउजिंग एक्टिविटी को ट्रैक करता है आपने क्या पढ़ा, किस पर काम कर रहे हैं और उसी के आधार पर अगली यूजफुल जानकारी सजेस्ट करता है। इससे इंटरनेट पर काम करना ज्यादा आसान और कम समय लेने वाला हो जाता है।
🚨 BREAKING: @perplexity_ai launches Comet — a $200/month AI-powered browser to take on @Google & @Microsoft 👀🌐
Comet lets users ask complex questions via voice/text & connects with apps like @Slack 🤖💬
Only available to Max users (for now) 🚀
🧵 Details below: 👇 pic.twitter.com/JSR1MOr5yx
— Tech Startups (@thetechstartups) July 9, 2025
Comet में एक खास फीचर है जिसे Comet Assistant कहा गया है। यह एक AI एजेंट की तरह काम करता है और रूटीन काम जैसे ईमेल, कैलेंडर इवेंट्स बताना, पेज स्कैन करना और पुराने सेशन की याद दिलाना जैसे काम खुद कर सकता है। Comet Assistant ब्राउजर की विंडो के ऊपर दाईं ओर रहता है और किसी भी समय यूज किया जा सकता है। यह जिस वेबपेज पर आप हैं, उसे पढ़ सकता है और उससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो तुरंत जवाब दे सकता है। यह फीचर खासकर रिसर्च और ऑफिस वर्क करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
फिलहाल Comet सिर्फ उन कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले वेटलिस्ट में साइनअप किया था। हालांकि Perplexity का कहना है कि आप इसका $200 प्रति माह वाला Max प्लान लेकर तुरंत एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी का इरादा इसे जल्द ही और ज्यादा लोगों के लिए खोलने का है, लेकिन फिलहाल कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ Perplexity ही नहीं, OpenAI भी अपना खुद का AI ब्राउजर जल्द ही लॉन्च करने वाला है, जिसमें ChatGPT जैसा इंटरफेस होगा और यूजर्स को वेबसाइट पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आने वाले समय में AI ब्राउजिंग का दौर और भी तेजी से बढ़ सकता है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language