comscore

क्या सच में 31 अगस्त से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने खुद दिया बताई हकीकत

Paytm UPI को लेकर हाल ही में एक नोटिफिकेशन सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि 31 अगस्त से पेटीएम यूपीआई बंद होने वाला है। अब कंपनी ने बताई पूरी हकीकत।

Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm UPI: पेटीएम यूपीआई इस्तेमाल करने वाले यूजर्स टेंशन में आ गए हैं। दरअसल, पिछले दिनों Google Play पर एक नोटिफिकेशन सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि 31 अगस्त से पेटीएम यूपीआई काम करना बंद कर देगा। इस नोटिफिकेशन के वायरल होते ही पेटीएम यूजर्स के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे थे। हालांकि, अब खुद Paytm ने लोगों के इन सवालों का जवाब देते हुए अपना ऑफिशियल बयान जारी किया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Paytm ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए कंपनी ने साफ कर दिया है कि पेटीएम यूपीआई बंद नहीं हो रहा है। यह नोटिफिकेशन सिर्फ Recurring Payments के लिए था। सभी तरह के रेगुलर यूपीआई पेमेंट पहले की तरह ही काम करने वाले हैं। news और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस

इन पेमेंट पर पड़ेगा असर

Google Play पर आया पिछला नोटिफिकेशन सिर्फ Recurring Payments के लिए था। दरअसल, Recurring Payments ऑटो पेमेंट व सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट को डेडिकेटेड होते हैं। ऑटो पेमेंट के लिए यदि आप पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपका पुराना पेटीएम यूपीआई हैंडल काम नहीं करेगा। आपको अपना पुराना हैंडल बदलना होगा और उसमें अपने बैंक का नाम जोड़ना होगा।


उदाहरण के तौर पर यदि आपने YouTube Premium के लिए ऑटो पेमेंट ऑन की हुई है, तो अब आपको अपनी यूपीआई आईडी abcd@pthdfc या फिर abcd@ptsbi आदि करना होगा।

अगर आप पेटीएम यूजर हैं और आपको भी डर था कि 1 सितंबर से आप पेटीएम से यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकेंगे, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसा कुछ नहीं होगा। आप पेटीएम से रेगुलर पेमेंट आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा, ऑटो पेमेंट सुविधा को भी आप हैंडल बदलकर आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।