
हैदरबाद के साइबराबाद पुलिस ने भारत के सबसे बड़े डेटा चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में विनय भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके पास करीब 70 करोड़ भारतीय यूजर्स का डेटा था। इस डेटा में यूजर्स की निजी और गुप्त जानकारियां शामिल हैं। साइबराबाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए शख्स के पास देश के 24 राज्यों और 8 मैट्रो शहरों के इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन से चोरी किए गए डेटा को बरामद किया है।
इस साइबर ठग के पास से एडुटेक प्लेटफॉर्म Byjus और Vedantu के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का डेटा भी मिला है। यही नहीं,साइबर ठग के पास सरकारी संस्थानों GST, कई राज्यों के RTO (Road Transport Organisation) समेत बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Paytm और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स का निजी डेटा बरामद हुआ है।
#CyberabadPolice busted a data theft gang who has been involved in the theft, procurement, holding, and selling of personal and confidential data of 66.9 crore individuals and organizations across 24 states and 8 metropolitan cities. pic.twitter.com/Y6bdOfbGUF
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) April 1, 2023
साइबराबाद पुलिस ने ट्वीट के जरिए भारत के सबसे बड़े डेटा चोरी के बारे में जानकारी शेयर की है। साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में GST, RTO, Amazon, Netflix, YouTube, Paytm, PhonePem BigBasket, BookMyShow, Instagram, Zomato, Policy Bazar, Upstox जैसे 11 संस्थानों को नोटिस जारी किया है। इन संस्थानों को एक सप्ताह के अंदर पुलिस को जबाब देना होगा कि वो किस तरह से यूजर्स के निजी डेटा को मैनेज करते हैं।
साइबराबाद पुलिस ने बताया कि विनय भारद्वाज नाम के इस शख्स को 66.9 करोड़ यूजर्स के निजी और गुप्त डेटा को बेचते हुए पकड़ा गया है। इसमें 104 कैटेगरी के इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन का डेटा शामिल है। पुलिस के मुताबिक, इस ठग के पास डिफेंस में काम करने वाले अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों, PAN कार्ड धारकों, 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों, सीनियर सिटीजन आदि का डेटा मिला है।
इसके अलावा पुलिस ने विनय भारद्वाज नाम के ठग के पास दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स, D-MAT अकाउंट होल्डर्स, मोबाइल नंबर, NEET स्टूडेंट्स, इंश्योरेंस होल्डर्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों का डेटा भी बरामद किया है। साइबर ठग दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर स्थित InspireWebz नाम की वेबसाइट के जरिए इन यूजर्स का डेटा बेच रहा था। पुलिस ने शख्स के पास से दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।
पिछले महीने भी साइबराबाद पुलिस ने सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों और ऑर्गेनाइजेशन का डेटा चोरी करने वाले 7 शख्स को हिरासत में लिया था। इस गैंग के पास 2.55 लाख रक्षा अधिकारियों के डेटा समेत 16.8 करोड़ यूजर्स का डेटा बरामद हुआ था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language