GitHub पर कोडिंग का बोझ हुआ हल्का, Google ने लॉन्च किया Jules
अब कोडिंग होगी और भी आसान, Google ने अपना नया AI टूल Jules लॉन्च कर दिया है, जो आपके GitHub प्रोजेक्ट पर खुद काम करता है। बग फिक्सिंग, कोडिंग, टेस्टिंग से लेकर नई फीचर जोड़ने तक, सब कुछ Jules खुद करता है। आइए जानते हैं।