Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 05, 2023, 12:15 PM (IST)
OPPO ने Apple को टक्कर देने के लिए अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक ट्रैकर है और बगैर बैटरी के काम करता है। इस प्रोडक्ट का नाम OPPO Zero Power Tag है। कंपनी ने इसे Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान पेश किया है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी शेयर नहीं की है। ओप्पो ने इस कार्यक्रम के दौरान OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन को पेश किया है, जो एक फोल्ड स्क्रीन वाला फोन है। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
OPPO Zero Power Tag को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया है। यह एक प्रोटोटाइप मॉडल है और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस टैग को किसी भी प्रोडक्ट, कीचेन, वॉलेट या फिर बैग आदि पर बांध सकते हैं। इसके बाद मोबाइल से उसे ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी सामान को गुम होने से बचा सकते हैं। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
OPPO Zero Power Tag एक प्रोटोटाइप है और इसमें RF सिग्नल हार्वेस्टिंग, Backscattering और low-power computing का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको 6G के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है, जो कुछ साल के दौरान दस्तक देगी। यह एक बैटरी फ्री डिवाइस होगा, जिसका मतलब है कि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।
OPPO Zero Power Tag की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे बैटरी फ्री बनाया गया है। पावर के लिए यह टेंप्रेचर सेंसर और RF एनर्जी सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। यह बॉडी पर लगे टेम्परेचर सेंसर की मदद से पावर जनरेट करेगी। यह तकनीक इसे राइवल से अलग बनाती है।
Apple AirTag भारत में उपलब्ध है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 3,490 रुपये में लिस्टेड है। यह फाइंड माय ऐप के माध्यम से काम करती है। यह आईफोन 11 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करती हैं।