
OPPO का अपकमिंग स्मार्टफोन Reno 8T पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिससे जानकारी मिली कि अपकमिंग हैंडसेट को भारतीय बाजार में OPPO F23 के नाम से पेश किया जा सकता है। अब हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि दोनों स्मार्टफोन्स को बाजार अलग-अलग उतारा जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी तक रेनो 8टी या फिर एफ23 की लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।
91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, OPPO Reno 8T 5G को भारतीय बाजार में फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट से लॉन्च डेट का पता नहीं चला है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रेनो 8टी स्मार्टफोन की कीमत 32,000 रुपये रखी जा सकती है। इस कीमत में 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन को 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा कई अन्य स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Reno 8T 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108MP के मेन लेंस के साथ दो 2MP के सेंसर मौजूद होंगे। वहीं, पावर के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी की बात करें, तो ओप्पो रेनो 8टी में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा हैंडसेट में Android 13 का सपोर्ट मिलेगा।
आपको याद दिला दें कि कंपनी पिछले साल OPPO Reno 9 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो 6.7-inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh बैटरी से लैस है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language