
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 07, 2025, 01:08 PM (IST)
Oppo Reno 14 सीरीज के साथ कंपनी किफायती Oppo Pad SE टैब भी लेकर आ रही है। यह डिवाइस पहले चीन में पेश किए जाएंगे। टैब को डेडिकेटेड ऑफिशियल लिस्टिंग लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। ओप्पो के इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Dimensity G100 प्रोसेसर से लैस होगा। इस टैब में कंपनी 6GB RAM व 8GB RAM के दो ऑप्शन पेश कर सकती है। वहीं, स्टोरेज 128GB व 256GB के ऑप्शन मौजूद होंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
-11 इंच का LCD डिस्प्ले और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
-MediaTek Dimensity G100 प्रोसेसर
-8GB RAM + 256GB स्टोरेज
ऑफिशियल लिस्टिंग के जरिए Oppo Pad SE से जुड़ी कई जानकारी कंफर्म हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो के टैब में 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Dimensity G100 प्रोसेसर से लैस होगा। इस टैब में Cellular कनेक्टिविटी सपोर्ट मौजूद होगा। यह फोन तीन वेरिएंट्स में दस्तक दे सकता है।
इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। टैब की बैटरी 9,340mAh की होगी। इतना ही नहीं इस टैब में Starlight Silver और Night Blue कलर ऑप्शन दस्तक दे सकते हैं।
OPPO Reno 14 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज चीन में 15 मई को लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro को लॉन्च कर सकती है। इन फोन के कई फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स लीक हो चुकी है।
लीक की मानें, तो सीरीज का बेस मॉडल MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12GB RAM मिल सकती है। सीरीज के दोनों ही फोन में कंपनी 6000mAh की दमदार बैटरी दे सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हो सकता है।