Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2025, 11:06 AM (IST)
OPPO ने अपने शानदार टैब Oppo Pad SE को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 2K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। घंटों वर्किंग के लिए टैब में 9,340mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके साथ टैब में कैमरे के साथ गूगल जेमिनी की भी सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं ओप्पो के नए टैब के फीचर्स और उसकी कीमत… और पढें: 200MP कैमरा वाले Oppo Find X9 Pro पर 10999 रुपये का Discount, Flipkart सेल में कीमत हुई धड़ाम
Oppo Pad SE में 11 इंच का 2K रेजलूशन वाला LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है, जिससे बेहतर और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। मल्टी-टास्किंग के लिए टैब में Google Gemini के साथ-साथ App Relay और Multi-Screen कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
ओप्पो के इस टैबलेट में 9,340mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इसमें Kids मोड भी दिया गया है, जिससे अभिभावक यह तय कर पाएंगे कि उनके बच्चों को यूट्यूब पर कितने समय के लिए क्या देखना है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए गए हैं।
Oppo Pad SE की कीमत MYR 699 यानी करीब 13,911 रुपये से शुरू होती है। यह टैब ग्राहकों के लिए स्टारलाइट सिल्वर और ट्विनलाइट ब्लू कलर में अवेलेबल है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस टैबलेट को भारतीय बाजार में कब तक उतारा जाएगा।
बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले महीने यानी अप्रैल में Oppo K13 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर व 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7,000mAh की है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।