
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 04:35 PM (IST)
Oppo Pad 5 टैबलेट जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह टैब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन आ चुकी है। लिस्टिंग के जरिए टैब के स्टोरेज वेरिएंट्स व कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। यह टैब 16GB RAM व 512GB तक के स्टोरेज मॉडल में आ सकता है। इसके अलावा, टैब में चार कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें Galaxy Silver, Space Gray, Galaxy Silver Soft Light Edition और Lucky Purple Soft Light Edition आदि शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Oppo Find X9 Series भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo Pad 5 टैब में कंपनी चार वेरिएंट्स पेश कर सकती है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और टॉप 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन में चार ही कलर ऑप्श पेश किए जा सकते हैं, जिसमें Galaxy Silver, Space Gray, Galaxy Silver Soft Light Edition और Lucky Purple Soft Light Edition आदि शामिल होंगे। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Max फोन 200MP कैमरे से होगा लैस, अगले साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक!
फीचर्स की बात करें, तो लिस्टिंग के जरिए टैब के कई फीचर्स भी कंफर्म हो चुके हैं। यह टैब MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 3K डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, टैब में Artificial Intelligence (AI) फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह टैब ColorOS 16 के साथ आ सकता है। और पढें: 50MP कैमरा, 5910mAh बैटरी और HD स्क्रीन वाले OPPO Find X8 Pro पर 9999 का Discount, खरीदने का सुनहरा मौका
लीक की बात करें, तो टैब में 12.1 इंच का LDC डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसकी बैटरी 10,300mAh की हो सकती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। आपको बता दें, कंपनी इस टैब को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, इस टैब के इंडिया लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।