Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2025, 06:04 PM (IST)
Oppo Pad 5 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी इस टैब को भारत में Oppo Reno 15 सीरीज के साथ पेश कर सकती है। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट पर ही टैब को भी टीज किया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी ओप्पो रेनो 15 सीरीज के साथ ओप्पो का नया टैबलेट लेकर आ सकती है। Oppo Pad 5 की बात करें, तो भारत से पहले इस टैब को चीन में पेश किया गया है। ओप्पो के भारतीय वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो टैब में 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन की बैटरी 10,050mAh की होगी। और पढें: OPPO Reno 14 Pro 5G को खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी, मिल रहा 5000 का तगड़ा Discount
Flipkart पर Oppo Reno 15 सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर कंपनी ने Oppo Pad 5 को भी टीज किया है। यह टैब पेज के बॉटम हिस्से में देखने को मिल रहा है, जिसमें टैब के दो कलर ऑप्शन ब्लैक और पिंक मौजूद है। इसके साथ ही टैब के कुछ फीचर्स भी रिवील किए गए हैं। यह टैब 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस टैब में 10050mAh की बैटरी भी मिलेगी। और पढें: 10050mAh बैटरी और 12.1-इंच की बड़ी 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oppo Pad Air 5, जानें कीमत
कंपनी ने भारत से पहले Oppo Pad 5 को चीन में पेश किया है। चीन में इस टैब को CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। फीचर्स की बात करें, तो यह टैब Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है।
इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने टैब में 8MP का रियर और 8MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 10,420mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस टैब का डायमेंशन 266.93×193.35×5.99mm का है। वहीं, वजन 577 ग्राम का है।