comscore

OPPO Pad 2 टैबलेट हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी 9510mAh की जंबो बैटरी

OPPO Pad 2 टैबलेट ने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे दी है। इस टैब का डिजाइन शानदार है। इस टैब में बड़ी स्क्रीन और 512GB इंटरनल स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 21, 2023, 02:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Pad 2 टैबलेट चीन में लॉन्च हो गया है।
  • ओप्पो के लेटेस्ट टैबलेट में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी दी गई है।
  • ओप्पो पैड 2 की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 36,052 रुपये) है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने फाइंड एक्स 6 सीरीज के साथ OPPO Pad 2 टैबलेट को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो यह नया टैब बड़ी स्क्रीन और MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज, 13MP रियर कैमरा सहित 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। news और पढें: Oppo Pad 2 की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

OPPO Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स

  • 11.61 इंच की स्क्रीन
  • MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट
  • 12GB रैम
  • 512GB स्टोरेज
  • 13MP कैमरा
  • 9,510mAh बैटरी
  • 67W SuperVOOC
  • Android 13

ओप्पो के लेटेस्ट टैबलेट में 11.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 x 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88 प्रतिशत है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, टैब की बॉडी में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ओप्पो पैड 2 टैबलेट Android 13 बेस्ड ColorOS पर काम करता है। news और पढें: 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आ रहा OPPO का धाकड़ टैबलेट!

प्रोसेसर और रैम

यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैब में 12GB LPDDR5 रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेक्शन

फोटोग्राफी के लिए Oppo Pad 2 के रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा, टैबलेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

ओप्पो पैड 2 टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए नए टैब में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें सिम स्लॉट नहीं मिलता है।

OPPO Pad 2 की कीमत

Oppo Pad 2 के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 36,052 रुपये) रखी गई है, जबकि इसका 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट 3,399 चीनी युआन (लगभग 40,877 रुपये) और 12GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट 3,999 चीनी युआन (लगभग 48,100 रुपये) में मिल रहा है। यह टैबलेट फेदर गोल्ड और Nebula ग्रे कलर में उपलब्ध है।