Oppo Find X6 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी चीन में इस सीरीज को 21 मार्च को यानी कल लॉन्च करेगी। इवेंट में स्मार्टफोन सीरीज के साथ Oppo Pad 2 और Oppo Enco Free 3 भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, ओप्पो 21 मार्च को होने वाले इस इवेंट में और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। अब लोकप्रिय टिप्स्टर ने ट्वीट करके Oppo Pad 2 की ग्लोबल लॉन्च डेट बताई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Tipster Mukul Sharma के अनुसार, Oppo Pad 2 को ग्लोबली 21 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि Oppo Pad 2 के साथ पेंसिल और स्मार्ट टच कीबोर्ड भी लॉन्च किया जाएगा। पहली आई रिपोर्ट के अनुसार भी कंपनी अपने टैबलेट को भारत में मार्च के मध्य-अप्रैल के बीच पेश करने वाली थी।
This is the OPPO Pad 2.
Launching globally on March 21.
As I tipped earlier, the Pencil and the smart touch keyboard will launch as well. #OPPO #OPPOPad2 pic.twitter.com/faRL1ouvnE— Mukul Sharma (@stufflistings) March 20, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारतीय बाजार में Oppo watch 3 Series लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, टिप्स्टर ने टैबलेट के बारे में कोई स्पेसिफिकेशन रिलीज नहीं किए हैं।
हाल में Geekbench पर टैबलेट को लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। कुछ खबरों के अनुसार, इसमें OnePlus Pad वाला MediaTek Dimesnity 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी का अपकमिंग टैबलेट Android 13 पर रन करेगा। इसमें 8GB तक RAM मिलेगी।
3C लिस्टिंग ने यह कन्फर्म किया है कि टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग वाला सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस में 9500mAh की बैटरी मिलेगी। Bluetooth SIG लिस्टिंग की मानें तो टैबलेट में Bluetooth 5.3 और ColorOS 13.1 दिया जाएगा।
Oppo ने लॉन्स से पहले इस टैबलेट के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। Tipster Digital Chat Station के मुताबिक, Oppo Pad 2 में 11.56 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz और पिक्सल रेजलूशन 2800 x 2000 होगा। डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा।
ओप्पो के इस अपकमिंग टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी इसे कई कलर ऑप्शन में पेश करेगी। बता दें कि OnePlus Pad केवल एक ही कलर में आता है। अभी Oppo Pad 2 के बारे में इतनी ही जानकारी है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित जानकारी मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language