Motorola G सीरीज स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने G सीरीज के टैबलेट की कीमत में कटौती कर दी है। इस बार कंपनी ने Moto Tab G70 को सस्ता कर दिया है। बता दें, कंपनी ने इस एंड्रॉइस टैबलेट को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। खूबियों की बात करें, तो इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM दी गई है। टैब की बैटर 7700mAh की है, जिसमें 20W Quick Charge सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं टैब की नई कीमत और सभी फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
Moto Tab G70 Price Cut in India
कंपनी ने Moto Tab G70 को पिछले साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया था। उस वक्त इस टैब की कीमत भारत में 21,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने इस टैब की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। इस हिसाब से अब इस टैब को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टैब को आप कंपनी की वेबसाइट से Modernist Teal कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Moto Tab G70 specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो टैब जी70 में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2000×1200 पिक्सल है। आई प्रोटेक्शन के लिए टैब का डिस्प्ले TUV सर्टिफाइड है। इसके अलावा, octa-core MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। टैब की स्टोरेज 64GB है, जिसे आप 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। यह टैब Android 11 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो टैब जी70 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में Dolby Atmos क्वाड-स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही यह IP52 रेटिंग सर्टिफाइड है।
टैब में कंपनी ने 7700mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 20W Quick चार्ज सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यब टैब सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। टैब का डायमेंशन 163×258.4×7.5mm और भार 500 ग्राम है।
Moto G73 5G India launch
Moto G73 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। फोन की सेल 16 मार्च से शुरू हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का Full Hd+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।