comscore

लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo Pad 2 के खास स्पेसिफिकेशन, दमदार बैटरी के साथ आएगा टेबलेट

Oppo Pad 2 का डिजाइन 7 फरवरी को लॉन्च होने वाले OnePlus Pad के जैसा होगा। टेबलेट के खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 30, 2023, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Pad 2 में 67W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकती है।
  • टेबलेट को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह पिछले साल लॉन्च हुए Oppo Pad का सक्सेसर होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Pad 2 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में चीन में Oppo Pad टेबलेट लॉन्च किया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अब इसके सक्सेसर पर काम कर रही है, जिसे Oppo Pad 2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। Weibo की नई लीक में इस अपकमिंग टेबलेट के खास स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग डिटेल का खुलासा हो गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं… news और पढें: Oppo Pad 5 टैबलेट 16GB RAM के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! लिस्टिंग के जरिए फीचर्स कंफर्म

Oppo Pad 2 Specification

Tipster Digital Chat Station के अनुसार, Oppo Pad 2 में 11 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। बता दें कि Oppo Pad भी 1600 x 2560 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 11 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। लीक की मानें तो इसके स्कसेसर में 2800 x 2000 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। टेबलेट Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। news और पढें: OPPO Pad 5 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 12GB रैम और Android 16 के साथ मारेगा एंट्री

टेबलेट में मिलेगी दमदार बैटरी

टेबलेट के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कंपनी 9,500mAh की बैटरी दे सकती है। यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। DCS ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि Oppo Pad 2 में Dimensity 9000 चिपसेट दिया जा सकता है। डिवाइस Android 13 OS पर बेस्ड ColorOS पर रन करेगा। news और पढें: सिर्फ 13,999 रुपए में लॉन्च हुआ OPPO का दमदार 11 इंच का टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो Oppo Pad दिखने में बिल्कुल OnePlus Pad की तरह होगा, जिसे भारतीय बाजार में सात फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि OnePlus सात फरवरी को एक इवेंट होस्ट करने वाला है। इसमें वह इसमें वह कई डिवाइस OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Buds Pro 2 TWS ईयरबड्स, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Pad टेबलेट और OnePlus कीबोर्ड पेश करेगा।

पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के इस टेबलेट के बैक साइड में सिंगल कैमरा मिलेगा, जो डिवाइस के सेंटर में लगा होगा। इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में लाया जा सकता है।कंपनी आगे आने वाले समय में अपने अपकमिंग फ्लैगशिप टेबलेट के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है।