Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 06:43 PM (IST)
OPPO Find X9 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज 18 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro फोन को पेश किया जाएगा। सीरीज लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने रिवील किया है कि सीरीज के फोन 200MP Hasselblad टेलीफोटो सेंसर से लैस होने वाला है। इसके साथ ही फोन में एडवांस रियल-टाइम ट्रिपल एक्सपोजर HDR टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: OPPO Reno 15 Pro दमदार फीचर्स के साथ लेगा एंट्री, यहां हुआ लिस्ट
OPPO India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए OPPO Find X9 सीरीज के फ्लैगशिप कैमरा की जानकारी रिवील कर दी है। यह दुनिया का फोन होने वाला है, जो कि 200MP Hasselblad Telephoto कैमरा से लैस होगा। साथ ही इसमें 13.2x लॉसलैस जूम, रियलटाइम ट्रिपल एक्सपोजर HDR व True Colour आदि का सपोर्ट मिलेगा। True Colour फीचर के जरिए ओप्पो फोन किसी भी लाइट में आपके स्किन टोन पर बिल्कुल नेचुरल रखेगा। और पढें: 50MP+50MP+50MP कैमरा वाले OPPO Find X8 5G पर 5000 रुपये का Discount, सुनहरी डील न करें मिस
A new chapter in ultra-clear imaging and smooth OS begins…
Experience the #OPPOFindX9Series launch and see the power of AI and Hasselblad come alive.
Click here to know more: https://t.co/RteSp59jUz#AIFlagshipCamera #HasselbladPocketCamera #OPPOColorOS16 pic.twitter.com/PbcSqayZrl— OPPO India (@OPPOIndia) November 7, 2025
साथ ही OPPO Find X9 दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जो कि तीनों कैमरों से फुल 50MP रेजलूशन फोटो लेने में सक्षम होगा। इसमें LUMO Image Engine दिया गया है।
OPPO Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। यह लॉन्च इवेंट 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकेंगे। फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी लॉन्च वाले दिन यानी 18 नवंबर को रिवील की जाएगी।