
OPPO Find X8 Ultra स्मार्टफोन से जुड़ी लीक्स सामने आना शुरू हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के कैमरा सेंसर से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें 1 नहीं.. 2 नहीं बल्कि एक-साथ 5 कैमरा सेंसर्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स पुरानी रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन में 6.82 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 16GB RAM मिल सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Zhou Yibao ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक तस्वीर शेयर की है। माना जा रहा है कि ये कैमरा सेंसर्स OPPO Find X8 Ultra फोन के हो सकते हैं। इस तस्वीर में जैसे कि हमने बताया 5 कैमरा सेंसर्स देखे जा सकते हैं। ऐसे में यह कंपनी का पहला 5 कैमरा सेंसर्स वाला स्मार्टफोन हो सकता है। फिलहाल, साफ नहीं है कि यह 5 कैमरा सेंसर्स बैक में मिलेंगे या फिर इसमें 4 रियर कैमरा सेंसर व 1 सेल्फी कैमरा शामिल होगा।
जैसे कि हमने बताया फोन के कई फीचर्स पुरानी लीक रिपोर्ट में भी सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में 50MP का 1/1.56″ Sony IMX906 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ 50MP का 1/2″ Sony LYT-600 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, 50MP 1″ Sony LYT-900 तीसरा कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर सेटअप का हिस्सा होगा।
इसके अलावा, फोन में 6.82 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज दी जा सकती है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग मिलेगी। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
OPPO Find X8 Ultra फोन अगले महीने अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Find X8 Mini या OPPO Find X8s को भी ला सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language