comscore

OPPO और OnePlus ला रहे हैं मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, जल्द देखने को मिल सकती है नई टेक्नोलॉजी

अब फोन चार्ज करना होगा और भी आसान। OPPO और OnePlus ला रहे हैं एक नई शानदार टेक्नोलॉजी जिसका नाम है मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग। इसके जरिए आप बिना तार लगाए और बिना खास कवर के भी अपने फोन को तेजी से चार्ज कर सकेंगे, ठीक iPhone के MagSafe जैसे स्टाइल में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 03:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल स्मार्टफोन्स में नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो रहा है। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है कि OPPO और OnePlus अपने आने वाले फोनों में मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग लाने की तैयारी में हैं। यानी अब बिना तार लगाए और बिना खास कवर लगाए भी आप अपने फोन को तेजी से चार्ज कर सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी iPhone के MagSafe जैसी होगी, लेकिन उसकी कॉपी नहीं होगी। इससे न सिर्फ चार्जिंग आसान होगी, बल्कि पावर बैंक, कूलर और वॉलेट जैसे कई एक्सेसरीज भी सीधे फोन से चिपक सकेंगे। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, 6000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

पहली बार फोन में आएगी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग

OPPO और OnePlus अब अपने आने वाले स्मार्टफोनों में मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने वाले हैं। अभी तक इन दोनों ब्रांडों ने वायरलेस चार्जिंग के लिए पुरानी Qi टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया था, जो बिना किसी मैग्नेटिक सपोर्ट के होती है। हालांकि कुछ मॉडल जैसे OPPO Find X8 और OnePlus 13 में वायरलेस चार्जिंग 50W तक की दी गई है, लेकिन उसमें फोन के अंदर मैग्नेट नहीं होते हैं। अब, मशहूर टेक टिप्स्टर Digital Chat Station की रिपोर्ट के अनुसार, OPPO ग्रुप आने वाले फ्लैगशिप फोनों में मैग्नेटिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी ला सकता है। news और पढें: OnePlus 16 Pro का लीक हुआ लॉन्च टाइमलाइन, जानें कब आएगा

अब फोन के अंदर होंगे मैग्नेट

अब तक अगर यूजर्स को OPPO या OnePlus फोनों में मैगसेफ जैसे एक्सेसरीज इस्तेमाल करना होता था, तो उन्हें खास मैग्नेटिक बैक कवर खरीदना पड़ता था। इन कवरों में गोल मैग्नेट लगे होते थे, जिनकी मदद से वायरलेस चार्जर, पावर बैंक या बाकी एक्सेसरीज फोन के पीछे चिपक जाते थे। लेकिन जैसे ही यूजर कवर हटाते थे, वो एक्सेसरीज फोन पर नहीं टिक पाती थीं। अब नई रिपोर्ट बताती है कि OPPO और OnePlus ऐसे फोन डिजाइन कर रहे हैं जिनके रियर पैनल के अंदर ही मैग्नेट होंगे, जिससे एक्सेसरीज बिना कवर के भी अटैच हो सकेंगी।

Apple के मैगसेफ से अलग होगा डिजाइन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार OPPO और OnePlus की यह टेक्नोलॉजी Apple के MagSafe से अलग होगी ताकि किसी तरह का पेटेंट विवाद न हो। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि ये कंपनियां Qi2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगी या नहीं। Qi2 भी एक मॉडर्न वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड है जो मैग्नेटिक अटैचमेंट की सुविधा देता है। अभी तक इन ब्रांड्स की जो मैग्नेटिक चार्जिंग थी, वो केवल बैक कवर तक ही सीमित थी। जैसे OnePlus 13 का सैंडस्टोन बंपर केस मैग्नेट्स के साथ आता है, जिससे उसमें 50W AIRVOOC चार्जर और 27W कूलर अटैच हो सकते हैं।

किन फोनों में मिल सकती है यह टेक्नोलॉजी?

हालांकि अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कौन-कौन से फोन इस नई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले फ्लैगशिप फोनों में ही लाया जाएगा। OPPO की Find X9 Series जिसमें Find X9, X9 Plus, X9 Pro और X9 Ultra शामिल हो सकते हैं, उनमें यह फीचर मिल सकता है। वहीं OnePlus की ओर से OnePlus 15 इस नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फोन को ज्यादा प्रैक्टिकल और एक्सेसरी-फ्रेंडली बना देती है।