comscore
12 Nov, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

ChatGPT में आया नया custom instructions फीचर, अब बार-बार नहीं देने होंगे एक जैसे इंस्ट्रक्शन

ChatGPT अब यूजर्स के अनुसार कस्टमाइज करके आंसर देगा। OpenAI ने एक नया फीचर पेश किया है। इसके कारण अब यूजर को हर बार एक समान निर्देश देने की जरूरत नहीं है। आइये, जानें किस तरह खास है यह फीचर।

Edited By: Mona Dixit

Published: Jul 21, 2023, 10:13 AM IST

OpenAI's ChatGPT is now up to date.
OpenAI's ChatGPT is now up to date.

Story Highlights

  • ChatGPT ने नया कस्टम इंस्ट्रकशन फीचर पेश किया है।
  • अब यूजर्स को चैटजीपीटी उनके अनुसार कस्टमाइज आंसर देगा।
  • इसके लिए उन्हें बार-बार एक ही निर्देश देने की जरूरत नहीं है।

OpenAI ने हाल ही में ChatGPT यूजर्स के लिए एक नया Custom Instructions फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से अब यूजर को हर बार चैटबॉट के साथ बातचीत करते समय एक ही निर्देश जैसे 1,000 शब्दों के अंदर उत्तर लिखें या प्रतिक्रिया की टोन फॉर्मल रखें नहीं देना होगा।

बता दें कि AI टूल ChatGPT यूजर्स के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने आंसर में बदलाव कर सकता है। हालांकि, यह बेहतर होगा कि वह अपने रिएक्शन को यूजर्स की जरूरत के अनुसार पहले से ही मॉडिफाई कर ले। यूजर्स को यह सुविधा देने के लिए OpenAI के इस AI-चैटबॉट ChatGPT के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन का ऑप्शन लेकर आया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

ChatGPT Custom Instructions

ChatGPT के नए Custom Instructions फीचर से यूजर्स को AI टूल पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। अब चैटबॉट आपके द्नारा किए गए सवाल का आंसर आपके अनुसार कस्टमाइज करके देगा। यूजर्स कुछ प्राथमिकता सेट कर सकते हैं और ChatGPTT भविष्य में आंसर देते समय उस बातों का ध्यान रखेगा।

ये एक तरह से फिल्टर की तरह काम करेगा। जिस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कीमत, साइज और ब्रांड आदि सिलेक्ट करते हैं और फिर ऐप आपको उसके अनुसार ही प्रोडक्ट दिखाता है। वैसे ही चैटजीपीटी आपको जवाब देते समय कुछ चीजें सेट करने की सुविधा देगा।

OpenAI का कहना है कि चैटजीपीटी आगे बढ़ने वाली हर बातचीत के लिए आपके कस्टम इंस्ट्रक्शन पर ध्यान देगा। इस कारण आपको हर बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं या जानकारी को दोहराना नहीं पड़ेगा।

कैसे करेगा काम?

उदाहरण के लिए आप रसोइया हैं और चार लोगों के खाना बनाते हैं। आप यह कहते हुए एक कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं कि जब भी आप चैटजीपीटी से कोई रेसिपी मांगेंगे तो कंटेंट और खाना पकाने की टेक्नोलॉजी आम तौर पर चार लोगों को खिलाने के लिए आवश्यक भोजन के अनुसार होनी चाहिए। इसलिए जब आप चैटजीपीटी से तैयारी के लिए कंटेंट के बारे में पूछते हैं तो यह आपको चार लोगों के लिए पकवान बनाने के लिए मात्रा बताएगा।

इन लोगों के लिए है उपलब्ध

चैटजीपीटी के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन सुविधा प्लस प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूके और ईयू को छोड़कर ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है। फिलहाल, यह बीटा यूजर्स के लिए है। हालांकि, Techcrunch की रिपोर्ट के अनुसार, custom instructions फीचर कुछ यूजर्स के लिए डिसअपीयर हो गया है। इस कारण अगर अभी आपको यह सुविधा नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। आगे आने वाले समय में आप भी इसका यूज कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language